Bureau report Rajesh Prasad
कोहकामेटा में जनपद सदस्य वीरेंद्र बघेल ने किया 7 दिवसीय क्रिकेट मैच प्रतियोगिता का किया शुभारंभ
केशकाल:- केशकाल विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मांझीचेर्रा में गुरूवार को जनपद सदस्य वीरेंद्र महेश बघेल द्वारा सात दिवसीय क्रिकेट मैच प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।
आयोजन समिति से मिली जानकारी के अनुसार इस प्रतियोगिता में कुल 35 टीमो ने भाग लिया है। जिसमें विजेता टीम को 11,111 रुपए व ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम को 5,555 रुपए व ट्रॉफी के रूप में इनाम राशि दिया जायेगा । प्रथम मैच केशकाल व खजरवंड के बीच खेला गया जिसमें खजरावंड की टीम ने केशकाल को 8 ओवर मे 34 रन का लक्ष्य दिया जिसे केशकाल कि टीम ने 5 ओवर में 35 रन बनाकर जीत हासिल कर लिया। सरपंच श्रीमती प्रतिभा नाग पूर्व सरपंच सतेन्द्र भेड़िया उपसरपंच विजय नाग बलिराम नाग जयचंद सिवनिया रामचंद्र नाग भगवनसिह श्वेत कुमार कश्यप योगेंद्र राणा विकाश नाग सोनू अक्षय भेड़िया राजेश यादव मोहित रूपधर तामु टीकेश राणा लोकेश भेड़िया माधव राणा प्रेम भेड़िया सोमारू भाई आकाश भेड़िया लोकेश मर्जी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment