Bureau report Rajesh Prasad

कोहकामेटा में जनपद सदस्य वीरेंद्र बघेल ने किया 7 दिवसीय क्रिकेट मैच प्रतियोगिता का किया शुभारंभ 


केशकाल:- केशकाल विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मांझीचेर्रा में गुरूवार को जनपद सदस्य वीरेंद्र महेश बघेल द्वारा सात दिवसीय क्रिकेट मैच प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। 


आयोजन समिति से मिली जानकारी के अनुसार इस प्रतियोगिता में कुल 35 टीमो ने भाग लिया है। जिसमें विजेता टीम को 11,111 रुपए व ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम को 5,555 रुपए व ट्रॉफी के रूप में इनाम राशि दिया जायेगा । प्रथम मैच केशकाल व खजरवंड के बीच खेला गया जिसमें खजरावंड की टीम ने केशकाल  को 8 ओवर मे 34 रन का लक्ष्य दिया जिसे केशकाल कि टीम ने 5 ओवर में 35 रन बनाकर जीत हासिल कर लिया। सरपंच श्रीमती प्रतिभा नाग पूर्व सरपंच सतेन्द्र भेड़िया उपसरपंच विजय नाग बलिराम नाग जयचंद सिवनिया रामचंद्र नाग भगवनसिह श्वेत कुमार कश्यप योगेंद्र राणा विकाश नाग सोनू अक्षय भेड़िया राजेश यादव मोहित रूपधर तामु टीकेश राणा लोकेश भेड़िया  माधव राणा प्रेम भेड़िया सोमारू भाई आकाश भेड़िया लोकेश मर्जी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की