बस्तर जिले में कोरोना के बचाव हेतु अब तक 793 लोगों का किया गया टीकाकरण

 ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद

बस्तर जिले में कोरोना के बचाव हेतु अब तक 793 लोगों का किया गया टीकाकरण


 आज कुल 221 लोगों को लगाया गया टीका


जगदलपुर, 20 जनवरी 2021/ नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु चलाए जा रहे राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के अंतर्गत बस्तर जिले में आज 20 जनवरी तक 793 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. सी. मैत्री ने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने हेतु शासकीय मेडिकल कालेज अस्पताल डिमरापाल, महारानी अस्पताल जगदलपुर के अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बस्तर, बकावंड, नानगुर एवं बड़े किलेपाल सहित जिले में कुल 06 टीकाकरण केंद्र बनाया गया है। इस टीकाकरण अभियान के पहले चरण में इस महामारी के ईलाज एवं बचाव के कार्य में लगे प्रथम पंक्ति के हेल्थ केयर के कार्य में लगे लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। इसके अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के संपूर्ण अमले तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सर्वप्रथम टीका लगाया जा रहा है। डाॅ. मैत्री ने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आर.के. चतुर्वेदी एवं अन्य वरिष्ठ चिकित्सकों के अलावा विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारियों को भी टीका लगाया गया है। आज जिला महामारी विशेषज्ञ श्री दीपक कुमार पानीग्राही एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री अखिलेश शर्मा सहित कुल 221 लोगों को टीका लगाया गया है। 

     कोरोना के बचाव हेतु टीका लगवा चुके डाॅक्टरों एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारियों ने इस टीका को पूरी तरह सुरक्षित एवं इस वायरस के बचाव हेतु अत्यंत कारगर बताया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आर.के. चतुर्वेदी ने कहा कि 18 जनवरी को कोरोना का पहला टीका लगवाए मुझे दो दिन हो गया है। लेकिन मुझे किसी भी प्रकार की कोई तकलीफ नहीं है मैं पूरी तरह से स्वास्थ हूँ। उन्होंने कहा कि टीका लगने के बाद मुझमें आत्मविश्वास बढ़ा है कि मैं कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरी तरह से सुरक्षित हूँ। जिला महामारी विशेषज्ञ  दीपक कुमार पानीग्राही ने कहा कि मुझे कोरोना वायरस से बचाव हेतु टीका लगाए सात घंटे हो गए हैं लेकिन मुझे किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो रही है। मैं सामान्य व्यक्तियों की तरह अपने दैनिक कार्यों का सम्पादन कर रहा हूँ। उन्होंने कहा कि इस टीके के लगने के बाद मुझमें इस बिमारी के बचाव हेतु नई आशा की किरण जगी है। उन्होंने सभी लोगों से अपने क्रम आने पर बिना किसी भय के निश्चिंत होकर टीका लगाने की अपील की है।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की