राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तृतीय दिवस पर हेलमेट जागरूकता रैली मैं समाजसेवी संस्था से महिलाएं रैली में शामिल हुए यातायात शाखा से निकाला गया रैली
ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तृतीय दिवस पर हेलमेट जागरूकता रैली मैं समाजसेवी संस्था से महिलाएं रैली में शामिल हुए यातायात शाखा से निकाला गया रैली
यातायात एसडीओपी पंकज ठाकुर, कौशलेश देवांगन, राजकुमार आदिल, मनीष मूलचंदानी ने गोल बाजार चौक पर रैली को गुलाब का फूल भेटकर स्वागत किया
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का तृतीय दिवस सम्मान के मौके पर आज दिनांक 20/01/2021 को हेलमेट जागरूकता रैली यातायात शाखा जगदलपुर से प्रारम्भ कर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए वापस यातायात शाखा में समाप्त हुआ।
जिसके तहत् पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा व अतिरिक्त पुलिस के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा एवं पंकज ठाकुर उपपुलिस अधीक्षक यातायात के मार्ग दर्शन में निरीक्षक यातायात प्रभारी कौशलेश देवांगन एवं स्टाॅफ द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता लाने हेतु हेलमेट जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
आम नागरिकों में जागरूकता लाने हेतु शहर के समाज सेवी महिलाएं के साथ करीब 150 की संख्याओं में हेलमेट जागरूकता रैली यातायात शाखा से निकाल कर कोतवाली चौक, शहीद पार्क, चाँदनी चौक, संजय बाजार चौक, मिताली चौक, दन्तेश्वरी मंदिर, गोल बाजार चौक पर उपपुलिस अधीक्षक यातायात पंकज ठाकुर, यातायात प्रभारी कौशलेश देवांगन, सहायक उप निरीक्षक राजकुमार आदिल व मनीष मूलचंदानी के द्वारा गुलाब का फूल भेटकर रैली का स्वागत किया गया।
Comments
Post a Comment