कोतवाली पुलिस ने मोटर सायकल चोरी करने वाले युवक को धर दबोचा उसके कब्जे से चोरी का मोटर सायकल बरामद किया
bi report Rajesh Prasad
कोतवाली पुलिस ने मोटर सायकल चोरी करने वाले युवक को धर दबोचा उसके कब्जे से चोरी का मोटर सायकल बरामद किया
जगदलपुर शहर में पिछले कुछ समय से अलग-अलग स्थानों से मोटर सायकल, चोरी होने की रिपोर्ट प्राप्त हुई थी जिस पर थाना कोतवाली में वाहन चोरी करने के खिलाफ अभियान चला कर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में प्राप्त मुखबीर सूचना पर चोरी का मोटर सायकल HF डीलक्स आरोपी " कैलास कुमार साहू " पिता किशन लाल साहू जाति तेली उम्र 21 वर्ष निवासी राहटी पारा ग्राम पंचायत बालेंगा से पूछताछ करने पर बासकोट क्षेत्र से चोरी कर वाहन को विक्री करने के लिए जगदलपुर में लाकर ग्राहक की तलाश कर रहा था
जिसे कोतवली पेट्रोलिंग के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया उक्त आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक-01/2021 धारा 41(1+4) जा0 फौ0 379 भादवि0 कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया।
बरामद वाहन - (1) वाहन HF डीलक्स बिना नम्बर कीमती 20,000/- रूपये
Comments
Post a Comment