उड़ीसा से गांजा तस्कर गिरफ्तार 2000 किलोग्राम से ज्यादा गांजा का कर चुका है सप्लाई

  Bureau report Rajesh Prasad

उड़ीसा से गांजा तस्कर गिरफ्तार
2000 किलोग्राम से ज्यादा गांजा का कर चुका है सप्लाई 
 मध्य प्रदेश, दिल्ली, रांची झारखंड के ग्राहकों को करता था गांजा सप्लाई 
 पिछले 1.5वर्षों से कर रहा      है गांजा का सप्लाई 
                    
घटना दिनांक 23.8 .2020 को आरोपी शाहरुख खान पिता युसूफ खान जाति मुसलमान उम्र 28 वर्ष निवासी सुसनेर 118 वार्ड नंबर 07 एमएस  पास थाना सुसनेर जिला आगरमालवा (मध्य प्रदेश) के द्वारा ट्रक क्रमांक आरजे 17 जीए 2679 में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा परिवहन करते पाए जाने पर कब्जे से जुमला मात्रा 84 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त किया गया व उक्त आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 128/ 2020 धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है। आरोपी से पूछताछ करने पर उड़ीसा से गांजा सप्लायर सुबाष मेहर उर्फ राहुल निवासी कोरापुट उड़ीसा से गांजा खरीद कर लाना बताया गया था।
प्रकरण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय,  दीपक झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय  ओपी शर्मा के दिशा निर्देश एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी भानपुरी  उदयन बेहार के पर्यवेक्षण में गांजा तस्करों पर कार्यवाही करने के दिशा निर्देश प्राप्त होने पर थाना प्रभारी बस्तर सुरेंद्र बघेल के नेतृत्व में टीम गठित कर उड़ीसा राज्य कोरापुट भेजा गया था जो आरोपी सुबाष मेहर उर्फ राहुल पिता तिरंगा मेहर उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम पटनागढ़ थाना पटनागढ़ जिला बलांगीर उड़ीसा की लगातार पता तलाश कर साइबर सेल जगदलपुर के सहयोग से घेराबंदी कर अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया जो गांजा का सप्लाई करना स्वीकार किया जो पिछले डेढ़ वर्षों से गांजा सप्लाई कर रहा है। मध्य प्रदेश ,दिल्ली ,रांची झारखंड कि ग्राहकों को अब तक 2000 किलोग्राम से ज्यादा का गांजा सप्लाई कर चुका है। आंध्र प्रदेश उड़ीसा राज्य के सीमा के जंगलों से गांजा लाकर ग्राहकों को विक्रय करता था। आरोपी का कोरापुट में ऑटो पार्ट्स का दुकान है आरोपी द्वारा ग्राहकों को ऑटो अथवा पिकअप के माध्यम से गांजा उपलब्ध कराकर आरोपी वाहन में लोडिंग करता था तथा कई बार स्वयं बैग में गांजा रखकर बस अथवा ट्रेन के माध्यम से ग्राहकों तक पहुंचाता था। आरोपी सुबाष मेहर उर्फ राहुल का उक्त अपराध स्वीकार करने एवं प्रकरण में संलिप्तता होने व पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाए जाने से आज दिनांक 31.01. 2021 को गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय जगदलपुर पेश किया गया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक सुरेंद्र बघेल ,प्रधान आरक्षक 686 छगनलाल डहरिया, आरक्षक विद्याचरण सोनवानी का मुख्य भूमिका रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की