नगर अंदर लगातार अचानक कौआ गिरकर मृत बड फ्लू का आशंका- में खलबली

नगर अंदर लगातार अचानक कौआ गिरकर मृत बड फ्लू का आशंका- में खलबली



दोनो मृत कौआ को पशु विभाग को सूचना पर ले जाया गया है



जगदलपुर /केशकाल। केशकाल नगर में लगातार आसमान पर उड रहे कौआ अचानक निचे गिरकर मरने की घटना बढने का चर्चा जारों पर है आज के पहले 4 दिन पूर्व इसी नगर अंतर्गत श्री के.शशिधरन पत्रकार हर्रापडाव वार्ड 02 सुरडोंगर केशकाल के घर निवास आगन में एक कौआ उपर से जमीन पर गिरा व कुछ समय के बाद उसकी मृत्ुय हेा गई। घर मालिक ने इसका सूचना प्शु विभाग केशकाल के अधिकारी को दी अधिकारी अपने दल के साथ घर पर पहॅुचकर निरीक्षण कर दूसरे दिन अपने स्टाॅफ को भेजकर पशु चिकित्सालय केशकाल ले जाया गया है। डाॅक्टर ने घर मालिक को बताया कि मृृत कौआ का पोस्ट मार्डम कर खून लाबोरेटी को भेजूगा वहां से रिपोर्ट आने पर ही कौआ का मृत्यु बड फ्लू रिपोर्ट आने पर ही उसका पुष्टी मिलने की बात कहा अथवा अन्य कारणों की जानकारी मिलेगा यह घटना के बाद दिनांक 24 जनवरी 2021 को केशकाल नगर के बीच स्थिति व्यवहार न्यायालय के सामने एक कौआ ऊपर से गिरकर मृत्यु हुआ व जिसकी सूचना पशु चिकित्सा को दी पशु विाभाग दल पहॅुचक मृत कैआा को अपने ले गया हैं एक के बाद दूसरा घटना सइ बात क चर्चाजारों पर है। खलबी मचा हुआ है

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की