यातायात पुलिस के द्वारा पंपलेट बांटकर कर लोगों को जागरूक किया गया 83 लोगों का निशुल्क हेल्प कार्ड वितरण किया गया

  Bureau report Rajesh Prasad


यातायात पुलिस के द्वारा पंपलेट बांटकर कर लोगों को जागरूक किया गया 83 लोगों का निशुल्क हेल्प कार्ड  वितरण किया गया


आज दिनांक 29, 1,2021   राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा महा का बारवा दिवस संपन्न हुआ जिसके तहत जिला बस्तर जगदलपुर में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय  दीपक झा के निर्देशन में  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  ओम प्रकाश शर्मा एवं  पंकज ठाकुर उप पुलिस अधीक्षक यातायात महोदय के मार्गदर्शन में निरीक्षक यातायात प्रभारी   कोशलेश देवांगन एवं स्टाफ द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों में 



जागरूकता लाने हेतु राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा रथ को ग्रामीण क्षेत्र के लौंडी गुड़ा बाजार में जाकर लौंडी गुड़ा पुलिस के साथ आम जनता को जागरूक करने की वजह से पापलेट बाटा गया एवं वाहनों में स्टीकर चिपकाया गया साथ ही लाउडस्पीकर से प्रचार प्रसार किया गया जिसमें यातायात शाखा में पदस्थ कर्मचारियों थाना लौंडी गुड़ा पुलिस के द्वारा आमजन एवं वाहन चालकों को 


यातायात नियमों के संबंध में जानकारी दिया गया साथ ही यातायात नियमों को पालन करने अपील किया गया प्रतिदिन की भांति शहर के दंतेश्वरी मंदिर के सामने स्टाल लगाकर आम जनता को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए आज दिनांक को कुल 83 लोगों को निशुल्क हेल्प कार्ड बनाकर वितरण किया गया

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की