धनोरा ब्लाक के किसानों ने दिया किसान आंदोलन का समर्थन

  ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद


धनोरा ब्लाक के किसानों ने दिया  किसान आंदोलन का समर्थन


केशकाल @- एनएसयूआई कोण्डागाँव के किसान आंदोलन के मुहिम  एक रुपया एक पैली धान बढ़ाए किसानों का मान के तहत आज धनोरा क्षेत्र के तोड़ासी के मंडी में किसानों के बीच पहुँच कर दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन के रूप में एक पैली धान और एक रुपया पैसा सहयोग मांगा ।


जिसे सुनकर सभी किसानों में से एक किसान तिजुराम कोर्राम ने कहाँ की ये हमारे किसानों की सम्मान की बात है कि सभी किसान भाई हमारे लिए दिल्ली में काले कानून के खिलाफ पानी और ठंड में लड़ाई लड़ रहे है और उनका हम पूरा समर्थन करते है और हम सभी चाहते है देश के किसानों की जीत हो और हमारी जीत हो और तिजुराम कोर्राम ने कहा कि मैं एक पैली नही किसानों के सहयोग के लिए एक बोरा धान दूँगा जिसे सुनकर कर सभी किसान भाइयों और समर्थन मांगने आये जनपद अध्यक्ष महेन्द्र नेताम ओर एनएसयूआई के जिला पिताम्बर नाग एवं साथियों  ने ताली बजाकर अभिवादन किया और मंडियों के बाकी किसानों ने भी एक पैली धान और एक रुपया का सहयोग किया ।


इसी के साथ ही बनियांगाँव में ग्रामीण जनो  को  चौपाल के माध्यम सेकेंद्र सरकार के तीनों काले कानूनो के बारे में  किसानों को कॉन्ट्रेक्ट फॉर्मिंग व फसलों का  समर्थन मूल्य  जिक्र नहीं होने से किसानों को  नुकसान के बारे में अवगत कराया । ग्रामीणों ने दिल्ली में धरने में बैठे किसानों के आंदोलन का समर्थन करते हुए। गोंडवाना लया लयोर संगठन के विश्व नाथ सहितयुवाओं ने 500 रुपये राशि दिया। साथ ही ग्रामीणों में सुखचंद कचलम, सालिक राम ने 50-50 रुपये सहित धान भेंट की
 
 जनपद अध्यक्ष महेन्द्र नेताम कहा - आज हमारे धनोरा क्षेत्र तोड़ासी, और बनियांगांव  के समस्त किसान भाइयों का जो समर्थन मिला रहा है और आगे आ के अपना योगदान दे रहे है उसके लिए  मेरे और एन एस यू आई कि टीम के तरफ से आभार एवं धन्यवाद करता हु जिससे दिल्ली में आंदोलन पर बैठे किसान भाइयों का थोड़ा सा सहयोग मिला सकता है

 इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से केशकाल  जनपद अध्यक्ष महेंद्र नेताम एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष पिताम्बर नाग, जनपद सदस्य रोहित नाग  वरिष्ठ कांग्रेसी जागेश्वर पटेल, सरपंच मुकेश कावड़े, सुनील कुमार उपसरपंच, घसियाराम सेठियाराकेश कुंजाम जिला उपाध्यक्ष एनएसयूआई कोंडागांव, ब्लाक अध्यक्ष दिनेश नेताम, मुकेश मारपी, नरेन्द्र कश्यप,एवं समस्त एन एस यू आई के  कार्यकताओं की उपस्थिति रही।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की