शांति फाउंडेशन कार्यालय में गणतंत्र दिवस बनाया गया

 ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद


शांति फाउंडेशन कार्यालय में  गणतंत्र दिवस बनाया गया 


हर साल की तरह इस वर्ष भी मनाया गया शान्ति फाउंडेशन कार्यालय मे गणतंत्र दिवस का पर्व शांति फाउंडेशन संरक्षक मुकेश यादव जी के द्वारा किया गया ध्वजारोहण और उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवा भाईयो को किया गया सम्मानित   

जिसमे सबसे पहला सम्मान  ,,,,,      
भट्टाचार्य जी  निवासी DNK  कोण्डागाव  का किया गया  ये वो साक्स है जो हर रोज अपनी मां 80 साल की बुढी मां के साथ शहर के लावारिश जानवरों के लिये   हर रोज रोटी बना कर उन भुके जानवरों का पेट भरते हैं इस कार्य के लिये  शांति फाउंडेशन टीम आप का तहे दिल से धन्यवाद करता है 


आगे शांति फाउंडेशन के वो सदस्य युवा भाई है जो ना रात देखते हैं और ना ही दिन जो लोगो की तकलीफ को अपना समझते हैं  जो रक्त दान जैसे नेक कार्य मे अपना पुर्ण सहयोग प्रदान कर आये दिन बहुत से लोगो का जान बचा लेते हैं 
जिसमे सबसे पहले डी चन्र्देश जी 
अजय कोर्राम जी,  धर्मेंद्र नायक (मोनु) जी ,     राजेश नाग जी , 
ये वो युवा पीढ़ी है  जो हर रोज लोगों को रक्त दिला कर  कई लोगों का जान बचाने  का नेक कार्य इनके द्वारा किया जाता है 


इस नेक कार्य के लिये शांति फाउंडेशन टीम आप लोगों का तहेदिल से धन्यवाद करता है 

जिसमे आगे  वो निस्कत जन जो आज शांति फाउंडेशन के सहयोग के बाद  ये लोग अपने  आप का काबिल बना चुके है जिसमे सबसे पहले भाई  खेमसिग यादव जिसके लिये शांति फाउंडेशन ने गार्डन के बाजु मे चप्पल का दुकान खोल कर दिया आज भाई खेमसिग यादव जी अपना जीवन वा अपने परिवार के लिये एक आयडल बन चुके हैं आज वो किसी के उपर बोझ नहीं है 

अबुजर अली  भाई जान  जो आज  शांति फाउंडेशन से सहयोग के बाद अपने चसमे वा घडी के दुकान चला कर लोगो के लिये आयडल बन चुके है  

भाई गोकुल यादव जिसे शांति फाउंडेशन के निवेदन से आश्रय स्थल पर ही रखने वा आश्रय स्थल पर ही कार्य कर अपना जीवन चला रहे हैं 
 


भाई अर्जुन पटेल एक ऐसे व्यक्तित्व के लिये सम्मानित किया गया जो शांति फाउंडेशन के द्वारा गरीब व्यक्तियों का जो घर बनाया जा रहा है  उन घरो मे रेत ईट कम से कम रेट मे उतार कर  शांति फाउंडेशन को सहयोग कर रहे हैं

जिसमे शान्ति फाउंडेशन के सभी सदस्य मोजुद रहे यतिन्र्द छोटू सलाम, मो.शकिल सिद्दीक, अतुल सिंह ठाकुर, पवन सिंह ठाकुर, पंकज बाकची, शकील रजा, राहुल लिलहारे,  दिपेश नायक, राजेश नाग,  सत्यम ध्रुव
सोमारू नेताम, लक्ष्मी नाथ नेताम, जन्गु राम पोयाम, दुपन नेताम आदि मौजूद रहे

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की