संतराम नेताम ने सीएम कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ता एवं अधिकारियों का बैठक विश्रामपुरी में की
Bi report Rajesh Prasad
संतराम नेताम ने सीएम कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ता एवं अधिकारियों का बैठक विश्रामपुरी में की
जगदलपुर /केशकाल। जनवरी 2021 में राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का केशकाल विधानसभा अंतर्गत विकासखण्ड बडेराजपुर (विश्रामपुरी) के ग्राम कांेगेरा में गोधन योजना का क्रियान्वयन की समीक्षा कर क्षेत्रवासियों से रूबरू होने की कार्यक्रम के तहत सीएम साहब का विश्रामपुरी प्रावास को लेकर श्री संतराम नेताम द्वारा बैठक कर उसे
एतिहासिक व सफल बनाने की जी जान से जुटे श्री संतराम नेताम विधायक एवं उपाध्यक्ष बस्तर विकास प्राधिकरण द्वारा दिनांक 15 जनवरी 2021 को मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल कोंगेरा (विश्रामपुरी) में ब्लाॅक स्तर के कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं का एक आवश्यक बैठक कर मुख्यमंत्री कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहॅुचकर कार्यक्रम को सफल बनाने का अपील किया है, साथ ही विधायक द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में ज्वलित समस्या व निराकरण हेतु सभी क्षेत्र के लोग अपने समस्याओं से संबंधित आवेदन विधायक निवास केशकाल मे जमा करने का अपील की है। पार्टी कार्यकर्ताओं के बैठक के उपरांत दोपहर के बाद जनपद विश्रामपुरी का सभा कक्ष में अधिकारी कर्मचारी पंचायत प्रतिनिधियों का बैठक कर कार्यक्रम को सफल बनाने का अपील की है जनपद में आयोजित बैठक में मुख्य रूप से दीनदयाल मंडावी एसडीएम केशकाल, ए.के. ठाकुर सीईओ जनपद विश्रामपुरी , विपलव डे. खण्ड शिक्षा अधिकारी, कवल सिंह पोया बीआरसी, श्रीमती प्रेमशिला मंडावी अध्यक्ष जप, श्रीमती श्यामा साहू उपाध्य जप, रामचरण शोरी, सोना मरकाम, विनोद नाग, शांती शोरी, हीरालाल नेताम अध्यक्ष ब्लाॅक कांगें्रस कमेटी, साजिद अडवानी विधायक प्रतिनिधि, कमलेश नेताम , धन्नु मरकाम सदस्य पूर्व जिल पंचायत नरेन्द्र जैन व अन्य बडी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment