केशकाल।सरकारी तंत्र की संवेदनहीनता की त्रासदी झेलते लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सेवानिवृत्त हेल्पर की हालत दिन ब दिन खराब होते जा रही है।
ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद
30अप्रेल 2020को सेवानिवृत्त होने वाले हेल्पर पतिराम यादव से एक माह अधिक पूरे भी माह तक विभागीय काम करवा कर सेवानिवृत्त हो जाने का कोई लिखीत आदेश और सेवानिवृत्ति बाद दिया जाने वाले राशि दिये बगैर बिदाई के बिदा कर दिया गया। पतिराम यादव को सेवानिवृत्त हुए लगभग 9माह हो रहा है पर अभी तक लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग संभाग कोंडागांव उपसंभाग केशकाल से न उनका पेंशन प्रकरंण बनाया गया है और न एक रूपया प्रदान किया गया है।जिससे जीवन भर सेवा देने वाले पतिराम यादव को बुढ़ापे में आर्थिक संकट से गुजरते आना पाई के लिए मोहताज होना पड़ गया है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सेवा विभाग के अधिकारियों की संवेदनहीनता की त्रासदी झेलते पतिराम यादव को कब राहत मिल पायेगा यह यक्ष प्रश्न बना हुआ है।
Comments
Post a Comment