केशकाल निवासी विष्णु कोसरिया का नाम साप्ताहिक भारत का आईना से मिला- विष्णु कोसरिया

केशकाल निवासी विष्णु कोसरिया का नाम

साप्ताहिक भारत का आईना से मिला- विष्णु कोसरिया


केशकाल। छत्तीसगढ़ से प्रत्येक साप्ताह में प्रकाशित भारत का आईना का छ.ग. ब्यूरों चीफ श्री विष्णु कोसरिया पिता श्री हरिशंकर कोसरिया ग्राम सुरडोंगर केशकाल, जिला-कोण्डागांव छ.ग. निवासी है। जिन्होने छत्तीसगढ़ राज्य के रायपुर से साप्ताह में प्रकाशित साप्ताहिक भारत का आईना न्यूज पेपर की संपूर्ण छत्तीसगढ़ की ब्यूरों चीफ भी है।जो मिलनसार व्यक्ति होने के साथ अपना अटूट छवी बनाने में कामयाबी निरंतर मिल रहा है, श्री विष्णु कोसरिया को मिल रही काम्याबी के लिए श्री कृष्ण कुमार धु्रव पूर्व विधायक सहित वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण दत्त उपाध्याय, के.शशिधरन, प्रकाश नाग एवं नीरज उपाध्याय ने श्री विष्णु कोसरिया को नूतन वर्ष 2021 की हार्दिक बधाई एवं शुभ कामनाएं प्रेषित की है। 

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की