उड़ीसा से गांजा तस्कर गिरफ्तार 2000 किलोग्राम से ज्यादा गांजा का कर चुका है सप्लाई
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEj7FHzb0q0LIYaL1mh3nYQHLeetoywncVWlGahKEDXSH6tKn-Xqk4ElxLInQmLCrlF2H8Ki6Fmtlbh5rOIDftZHIV4Td1zvVqH0ood7X90So2sYLdQrATWLdqN4z7vInScFzDTzr9e4OWg/s1600/IMG-20210131-WA0034.jpg)
Bureau report Rajesh Prasad उड़ीसा से गांजा तस्कर गिरफ्तार 2000 किलोग्राम से ज्यादा गांजा का कर चुका है सप्लाई मध्य प्रदेश, दिल्ली, रांची झारखंड के ग्राहकों को करता था गांजा सप्लाई पिछले 1.5वर्षों से कर रहा है गांजा का सप्लाई घटना दिनांक 23.8 .2020 को आरोपी शाहरुख खान पिता युसूफ खान जाति मुसलमान उम्र 28 वर्ष निवासी सुसनेर 118 वार्ड नंबर 07 एमएस पास थाना सुसनेर जिला आगरमालवा (मध्य प्रदेश) के द्वारा ट्रक क्रमांक आरजे 17 जीए 2679 में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा परिवहन करते पाए जाने पर कब्जे से जुमला मात्रा 84 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त किया गया व उक्त आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 128/ 2020 धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है। आरोपी से पूछताछ करने पर उड़ीसा से गांजा सप्लायर सुबाष मेहर उर्फ राहुल निवासी कोरापुट उड़ीसा से गांजा खरीद कर लाना बताया गया था। प्रकरण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, दीपक झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ओपी शर्मा के दिशा निर्देश एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी भानपु...