कोंडागांव SP ने त्योंहारों के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने दिए निर्देश
Bureau report Rajesh Prasad
आने वाले दिनों में दीपावली, गोवर्धन पूजा आदि त्योहारों के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से आज दिनांक 11.11.2020 को कोंडागांव पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी कोण्डागांव श्री सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से.) ने जिले के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । उक्त बैठक में त्योहारों के दौरान सुरक्षित आतिशबाजी और सुरक्षा मानकों के अनुरूप पटाख़ों के रखरखाव और विक्रय के सम्बंध में जारी शासनादेश से सभी को अवगत कराते हुए नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया । साथ ही अवैध गांजा एवं शराब की तस्करी पर रोक लगाने हेतु तथा जुवा,सट्टा पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु अभियान स्तर पर कार्यवाही करने एवं असामाजिक तत्वों पर सतत निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया । वहीं बैंकों, सराफा दुकानों एवम अन्य महत्वपूर्ण व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की भी समीक्षा कर उपर्युक्त सुरक्षा व्यवस्था लगाने निर्देशित किया गया ।
आने वाले दिनों में मनाए जाने वाले त्योहारों के मद्देनज़र जिले के आमजनों से पुलिस अधीक्षक ने शासन के नियमो का पालन करते हुए पर्व मनाने की अपील की है। कोरोना संक्रमण के खतरे को ध्यान में रखने हए सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करवाने, त्योहारों के दौरान मारपीट, चोरी , लूट जैसी घटनाएं न हो इसके लिए थाना प्रभारियों की तैयारियों का जायजा लेते हुए उन्होंने सभी को शांति व्यवस्था कानून व्यवस्था बनाये रखने आवश्यक निर्देश दिए ।
Comments
Post a Comment