पूर्व सोसायटी से नवीन लेम्पस उन्नयन तथा सीसी रोड एवं सामुदायिक भवन का भूमी पूजन सिलान्यास संतराम नेताम के हाथे से हुआ
ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद
पूर्व सोसायटी से नवीन लेम्पस उन्नयन तथा सीसी रोड एवं सामुदायिक भवन का भूमी पूजन सिलान्यास संतराम नेताम के हाथे से हुआ
धनोरा। दिनांक 28/11/2020 को केशकाल विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम तोडासी का पूर्व संचालित सोसाइटी को उन्नयन कर लेम्पस बनाया गया है, जो कि यह पूर्व में लेम्पस ईरागांव के साथ संचालित किया जा रहा था, क्षेत्रवासियों के विशेष मांग पर श्री संतराम नेताम विधायक केशकाल का विशेष पहल पर दिनांक 18/11/2020 को नवीन
लेम्पस का उदघाटन के मुख्य अतिथि श्री संतराम नेताम विधायक केशकाल के हाथों से व कार्यक्रम का विशिष्ट अतिथिगणों में देवचंद मातलाम अध्यक्ष जिला पंचायत, गिरधारी सिन्हा उपाध्यक्ष जनपद केशकाल, लद्दुराम उईके पूर्व सदस्य जिला ंपचायत , रोहित नाग संतेर कांची, तेजूराम कोर्राम जनपद सदस्य, प्रवीण अग्निहोत्री ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष धनोरा, प्रवीण बरनवाल, कपिल कांत नाग, गंगाराम बघेल, उमेश यादव, सौरभ सिंह ठाकुर विकास नेताम तथा समस्त पंचगण कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे। विभिन्न दिनांक 28/11/2020 को संचालित कार्यक्रम केशकाल ब्लाॅक अंतर्गत विकास से जुडा विभिन्न विकास कार्याें का शिला न्यास भूमि पूजन एवं उदघाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री संतराम नेताम विधायक केशकाल के साथ सैकडों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता व जनपं्रतिनिधि
Comments
Post a Comment