मुख्य सचिव ने कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण तथा धान खरीदी की तैयारियों की समीक्षा की
ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद
मुख्य सचिव ने कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण तथा धान खरीदी की तैयारियों की समीक्षा की
कलेक्टर श्री रजत बंसल के कार्यो की सराहना की
जगदलपुर, 17 नवम्बर 2020/ मुख्य सचिव श्री आरपी मंडल ने आज 17 नवम्बर को महानदी भवन नवा रायपुर अटल नगर स्थित अपने कार्यालय कक्ष से राज्य के सभी संभाग आयुक्तो एवं जिला कलेक्टरो तथा वरिष्ठ अधिकारियों की वीडियों काॅन्फ्रेसिंग ली। इस दौरान उन्होंने नोवल कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु किए जा रहे उपायों तथा समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के कार्य के अंतर्गत खरीफ वर्ष 2019-20 के शेष धान का निराकरण एवं खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में धान खरीदी की तैयारियों के अलावा धान खरीदी हेतु धान खरीदी केंद्रों में चबुतरा निर्माण की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने बस्तर जिले में कोरोना वायरस के नियंत्रण हेतु किए गए सराहनी कार्य तथा टेस्टिंग की बेहतरीन स्थिति के लिए कलेक्टर श्री रजत बंसल के कार्यों की सराहना भी की।
श्री मंडल ने कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार के उपायों के अंतर्गत जिलेवार टेस्टिंग की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने सभी जिला कलेक्टरों को टेस्टिंग को बढ़ाने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर श्री रजत बंसल ने कहा कि बस्तर जिले में लक्ष्य के अनुरूप प्रतिदिन टेस्टिंग कराई जा रही है। इसके अलावा संक्रमण के प्रसार के रोकथाम हेतु पुख्ता इंतजाम भी किए गए है। जिसके फलस्वरूप जिले की पाॅजिटिविटी रेट 20 प्रतिशत से घटकर 5 से 6 प्रतिशत तक हो गई है। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इंद्रजीत चन्द्रवाल, डिप्टी कलेक्टर सुश्री गीता रायस्त एवं श्री नरेन्द्र पैकरा सहित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आरके चतुर्वेदी एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित
Comments
Post a Comment