उदयमान सूरज के इंतजार में घंटों खड़े रहे जनप्रतिनिधि
ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद
उदयमान सूरज के इंतजार में घंटों खड़े रहे जनप्रतिनिधि
जगदलपुर विधायक व संसदीय सचिव रेखचंद जैन, महापौर श्रीमती सफीरा साहू, सभापति श्रीमती कविता साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने उदयमान सूरज के इंतजार में घंटों खड़े रहे। लगभग चार बजे जनप्रतिनिधियों ने सर्वप्रथम दलपत सागर में
जाकर छठ पूजा में शामिल लोगों को बधाई दी। जनप्रतिनिधियों ने उसके बाद गंगामुण्डा के वल्लभभाई पटेल, गांधी नगर, गंगानगर, राजेंद्र प्रसाद वार्ड के घाटों पर जाकर सूर्यदेव के प्रतिक्षारत लोगों से मुलाकात की और उन्हें बधाई व शुभकामनाएं भी दी। इसके बाद घंटों घाट के खड़े होकर उदयमान सूर्य की प्रतिक्षा में खड़े रहे और सूर्य उदय के बाद पु:न बधाई देकर व प्रसाद लेकर सभी लोगों की मंगल कामना की।
Comments
Post a Comment