दीपावली एवं अन्य त्योहारों पर विशेष सतर्कता बरतने के दिए दिर्नेश

 ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद


कोरोना टास्क फोर्स की बैठक संपन्न



जिले में टेस्टिंग की स्थिति बेहतर होने पर कलेक्टर ने जताई प्रसन्नता


दीपावली एवं अन्य त्योहारों पर विशेष सतर्कता बरतने के दिए दिर्नेश



जगदलपुर, 12 नवम्बर 2020/  बस्तर जिले में नोवल कोरोना वायरस के प्रसार के नियंत्रण हेतु प्रभावी उपाय सुनिश्चित करने के लिए गठित जिला स्तरीय कोरोना टास्क फोर्स की बैठक आज 12 नवम्बर को कलेक्टर श्री रजत बंसल की अध्यक्षता में महारानी अस्पताल जगदलपुर के सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार के नियंत्रण हेतु किए जा रहे उपायों की विस्तृत समीक्षा की। श्री बंसल ने जिले में सघन कोरोना जांच के अन्तर्गत बस्तर जिले में लक्ष्य के अनुरूप अब तक टेस्टिंग की स्थिति बहुत ही अच्छी होने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। कलेक्टर ने कहा कि जिले में कोरोना जांच की स्थिति बेहतर होने तथा इसके प्रसार के नियंत्रण हेतु प्रभावी उपाय किए जाने के कारण पाॅजिटिव मरीजों की संख्या में निरंतर कमी आ रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जिले में पाॅजिटिविटी रेट 9 प्रतिशत से घटकर 3 से 4 प्रतिशत हो गई है। श्री बंसल ने त्योहारों के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार में वृद्धि होने की संभावना को देखते हुए उन्होंने दीपावली त्योहार के अलावा छठ पूजा, भाईदूज आदि त्योहारों के दौरान विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस दौरान सभी लोगों को सामाजिक दूरी पालन तथा मास्क का उपयोग जैसे कोरोना के निर्धारित प्रोटोकाल का पालन करना अनिवार्य है। इसके अलावा लोगों को अनावश्यक भीड़-भाड़ वाले स्थानों में जाने से भी बचना चाहिए। श्री बंसल ने जिले के सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों के अलावा एवं अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों को इस दौरान भीड़-भाड़ को नियंत्रित करने हेतु प्रभावी उपाय सुनिश्चित करने को कहा। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री दीपक झा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इन्द्रजीत चन्द्रवाल, अपर कलेक्टर श्री अरविंद एक्का, सहायक कलेक्टर सुश्री रेना जमील सहित जिले के सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों के अलावा संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

        कलेक्टर श्री बंसल ने भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सभी लोगों को कोरोना के निर्धारित प्रोटोकाल अनिवार्य रूप से पालन करवाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने बैंकों में कामकाज के सिलसिले में आने वाले सभी लोगों का अनिवार्य रूप से कोरोना जांच कराकर उनका नाम पता एवं मोबाईल नम्बर अनिवार्य रूप से दर्ज कराने को कहा। कलेक्टर ने कहा कि वर्तमान समय में लोगों को कोरोना वायरस से संबंधित लक्षण पाये जाने पर उन्हें कोरोना पाॅजिटिव होने की पूरी संभावना है।  इसलिए ऐसे लोगों का अनिवार्य रूप से कोरोना जांच कराने तथा एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट में निगेटिव आने पर उनका आरटीपीसीआर जांच कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत लोगों का कोरोना जांच कराने को कहा। कलेक्टर ने कोरोना वायरस के बचाव हेतु निर्धारित किए गए प्रोटोकाल का पालन नहीं करने वालों व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई करने के मोबाईल टीम को पूरे समय सक्रिय करने के निर्देश भी राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों को दिए। उन्होंने शहर के प्रमुख चैक-चैहराओं के अलावा अन्य प्रमुख स्थानों को इसकी सघन जांच करवाने को 

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की