प्रवीर वार्ड के लक्ष्मीनारायण मंदिर में शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना का शुभारंभ*
ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद
*प्रवीर वार्ड के लक्ष्मीनारायण मंदिर में शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना का शुभारंभ*
*संसदीय सचिव, महापौर व सभापति मोबाइल मेडिकल युनिट वाहन लेकर निकले शिविर स्थल*
*जगदलपुर।मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत गरीबों को घर पहुंच कर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने वार्डों में शिविर लगाने की प्रक्रिया शुरू हुई। मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत् मोबाइल युनिट का लोकार्पण किया गया। मोबाइल युनिट वाहन को लेकर संसदीय सचिव रेखचंद जैन, महापौर श्रीमती सफीरा साहू व निगम अध्यक्ष श्रीमती कविता साहू प्रवीर वार्ड पहुंचे। सर्वप्रथम लक्ष्मीनारायण मंदिर में मोबाइल मेडिकल युनिट वाहन की पूजा अर्चना किया गया। संसदीय सचिव रेखचंद जैन महापौर सफीरा साहू निगम सभापति कविता साहू व चिकित्सकों की उपस्थिति में इलाज प्रारंभ हुआ।*
*20 वें छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री शहरी स्वास्थ्य स्लम योजना की शुरुआत की है। इसी तारतम्य में जगदलपुर नगरीय निकाय क्षेत्र में नगरीय प्रशासन विभाग के संसदीय सचिव रेखचंद जैन, महापौर सफीरा साहू, निगम सभापति श्रीमती कविता साहू, पार्षद महेंद्र पटेल सहित वार्ड वासियों की उपस्थिति में स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य जांच किया गया जिसके तहत श्रमिकों सहित अन्य गरीबों की जांच की गई और मेडिकल यूनिट में उपलब्ध दवाएं भी दिया गया। संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव व नगरीय निकाय मंत्री शिवलाल डहरिया की सोच के अनुरूप शहरी क्षेत्र के गरीबों को उनके घर में ही स्वास्थ्य सुविधा मिले जिसके तहत हर वार्ड में मोबाइल यूनिट वाहन पहुंच कर लोगों की स्वास्थ्य जांच करेगी, जरुरतमंदों को दवाईयां भी नि: शुल्क दिया गया तथा बीपी -शुगर अन्य गंभीर बिमारियों का जांच किया गया तथा आवश्यकता पड़ने पर रक्त जांच भी किया जायेगा। एमबीबीएस चिकित्सक खिलेश्वर साहू लगातार टीम में रहेंगे और पहले दिवस कई गंभीर बिमारियां सामने आई जिनको मेडिकल कॉलेज व महारानी अस्पताल में जांच किया जायेगा। नगरीय निकाय के उपयंत्री साहू नोडल अधिकारी , राजस्व मोर्हिरर, मितानिनों द्वारा भी इस अभियान में जुड़ कर घर-घर से लोगों को लाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है जिनके द्वारा मरीजों को बेहतर इलाज किया जा सके ।*
*श्रम विभाग ने भी लगाया कैंप*
*शहरी स्वास्थ्य स्लम मिशन अंतर्गत श्रमिकों का जांच किया गया और संसदीय सचिव रेखचंद जैन की पहल पर कुशल -अकुशल श्रमिकों का पंजीयन भी किया गया इस दौरान श्रम पदाधिकारी बररिया सहित स्टाफ मौजूद रहे।*
*इस दौरान आईटीसेल प्र्रदेश महासचिव योगेश पानीग्राही, युवक कांग्रेस प्रदेश सचिव अजय बिसाई, जिला सहमंत्री दुर्योधन कश्यप , जिला युवक कांग्रेस पदाधिकारी अरुण गुप्ता,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ईश्वर बघेल व इमरान रहमतवाला उपस्थित थे।*
Comments
Post a Comment