कई वर्षाें के इंतीजार के बाद उरन्दाबेडा को मिला लेम्पस हाॅयर सेकेण्ड्री व सहकारी बैंक का घोषणा
ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद
कई वर्षाें के इंतीजार के बाद उरन्दाबेडा को मिला लेम्पस
हाॅयर सेकेण्ड्री व सहकारी बैंक का घोषणा
केशकाल। विधानसभा क्षेत्र केशकाल अंतर्गत तहसील फरसगांव के अधीन वनांचल व पहॅुच विहीन क्षेत्र ग्राम उरन्दाबेडा एवं आसपास क्षेत्र के किसान भाईयों को अपना अनाज की उचित समर्थन मूल्य पर बिक्री करने कई किलोमीटर दूरी तय कर जाना पडता था साथ ही किसान भाईयों को अपना कठिन मेहनत से प्राप्त अनाज को बेचने के लिए कई विषम परिस्थिति व कठिनाईयों को झेलना पडता था किसान भाईयों के इन परेशानियों को देखते हुये क्षेत्र के किसान भाईयों के विशेष मांग पर क्षेत्र के संवेदनशील विधायक श्री संतराम नेताम ने इस समस्या को
सुलझाने का प्रयास राज्य सरकार से की। राज्य सरकार द्वारा विधायक संतराम नेताम का इस मांग को तत्काल हरी झडी दी । जिसके चलते राज्य सरकार द्वारा किसान भाईयों से समर्थन मूल्य 2500 रू. प्रति क्ंिवटल दर धान खरीदी कि तिथि तय किया जाकर सरकार की धान खरीदी घोषणा एवं निर्धारित दिनांक 1 दिसम्बर 2020 के पहले दिनांक 29/11/2020 को वनांचल क्षेत्र उरन्दाबेडा में किसान भाईयों के सुविधानुसार नया लेम्पस का शुभारंभ श्री संतराम नेताम विधायक केशकाल एवं उपाध्यक्ष बस्तर विकास प्रधिकरण के हाथो से गरिमामय उपस्थिति में हुआ है।
उरन्दाबेडा में संतराम नेताम द्वारा सहकारी बैंक एवं 10 से 12 वीं कक्षा का उन्नयन की घोषणा की
संतराम नेताम द्वारा उरन्दाबेडा को नवीन धान खरीदी केन्द्र लेम्पस का उदघाटन के साथ उरन्दाबेडा के स्कूली बच्चों को हाई स्कूल से 12 वीं तक हाॅयर सेकेण्डरी कक्ष उन्नयन करने का भी घोषणा के साथ उरन्दाबेडा सहकारी बैंक खोलने की घोषणा के साथ मंच से की है। उरन्दाबेडा एवं क्षेत्र वासियासें के लिए एक साथ अन्य दो नवीन घोषणा से उरन्दाबेडा के साथ क्षेत्रवासियसों ने विधायक संतराम नेताम को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये आभार व्यक्त किया है। उरन्दाबेडा एवं क्षेत्रवासियों ने इस अवसर पर अपना गरिमामय उपस्थिति के साथ कार्यक्रम में सैकडों संख्या में लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर संतराम नेताम के अलावा युनूश पारेख, दिनेश जायसवाल, श्रीमती मनीता नेताम, जिला पंचायत सदस्य, श्रीमती फूलो बाई नाग, सरपंच, शंकर लाल शार्दुल उपसरपंच, फुलसिंह नाग, सोमनाथ पोटाई एवं क्षेत्र के सभी जन प्रतिनिधिगण कार्यकर्तागण बडी संख्या में उपस्थित रहे। उरन्दाबेडा को नवीन सहकारी बैंक एवं 12 वीं तक कक्ष उन्नयन की घोषणा तथा लेम्पस का सौगात मिलने पर ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासियों के चेहरा पर खुशियाॅ देखा गया है।
Comments
Post a Comment