दिपावाली के शुभ अवसर पर ग्राम पंचायत -गारावन्डी में प्रो कब्बडी और क्रिकेट मैच का बहुत सुंदर आयोजन कंचना घुरवा महिला स्वसहायता समूह गारावन्डी के द्वारा किया गया
दिपावाली के शुभ अवसर पर ग्राम पंचायत -गारावन्डी में प्रो कब्बडी और क्रिकेट मैच का बहुत सुंदर आयोजन कंचना घुरवा महिला स्वसहायता समूह गारावन्डी के द्वारा किया गया जिसका समापन
कार्यक्रम 15-11-2020 को गोवर्धन पूजा के दिन पहुंचने पर ग्रामीणों ने आत्मीय स्वागतकिया। जिसके मुख्य अतिथि महेन्द्र नेताम अध्यक्ष जनपद पंचायत केशकाल के उपस्थिति में समापन हुआ और जनपद अध्यक्ष महेन्द्र नेताम ने कहा की अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार दिपावाली के पावनअवसर पर इतने बड़े कार्यक्रम में पहुँचा हूं । मेरे लिए बहुत खुशी की बात है,क्योंकि इसी ग्राम ने मुझे प्रथम बार जनप्रतिनिधि के तौर पर चुन कर जनपद पंचायत भेजा, इस ग्राम के हर सुख -दुख के हर मौके पर पहुंच कर सहभागी बनता हूं। चूंकि आज मुझे केशकाल ब्लॉक केशकाल अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली है। शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन व विकासात्मक कार्यों को ग्राम के अंतिम व्यक्ति पहुचाने की मेरी जिम्मेदारी है। ग्रामवासियों की विशेष मांग पर स्टेडियम निर्माण की घोषणा कीऔर आयोजन समिति व महिला स्वसहायता समूह को राशि -5000रुपये नगद प्रदान की ।विजेता टीम को बधाई देते सभी ग्रामवासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की ।इस समारोह में मुख्य रूप से उपस्थित जनप्रतिनिधियों में मुख्य अतिथि -महेंद्र नेताम अध्यक्ष जनपद पंचायत केशकाल, अध्यक्षता मिलनाथ कोर्राम -सरपंच गारावंडी, विशिष्ट अतिथि में पिताम्बर नाग जिला अध्यक्ष एन एस यू आई कोण्डागाँव, जनपद सदस्य गण , रतिराम मरकाम - सतीश नाग , हीरासिंह नेताम सरपंच खुटपदर,जगदीश मरकाम सरपंच सिकागांव, छेदीराम नेताम, मयाराम मंडावी ,चिंटूराम नेताम भीसमसिंग ,महेश नेताम , नरेन्द्र कश्यप, राजेश यादव सहित ग्रामयुवा संगठन के कार्यकर्ता व हजारों की संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।।
Comments
Post a Comment