केशकाल बडे राजपुर ब्लाक में सूखा राशन वितरण में हुई गड़बड़ी की जांच के लिए केशकाल अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के नेतृत्व में कलेक्टर द्वारा गठित जांच टिम 18नवंबर को केशकाल संकुल केंद्र में पंहुचकर जांच आरंभ किया।
Bureau report Rajesh Prasad
केशकाल। केशकाल बडे राजपुर ब्लाक में सूखा राशन वितरण में हुई गड़बड़ी की जांच के लिए केशकाल अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के नेतृत्व में कलेक्टर द्वारा गठित जांच टिम 18नवंबर को केशकाल संकुल केंद्र में पंहुचकर जांच आरंभ किया।
जांच दल जांच करते हुएउल्लेखनीय है कि केशकाल के सामाजिक कार्यकर्ता एवं पत्रकार कृष्णदत्त उपाध्याय द्वारा 16नवंबर को सूखा राशन वितरंण में धांधली करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के विषय में कलेक्टर के नाम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को दिये गये लिखीत शिकायत पत्र पर कलेक्टर के द्वारा तीन
सदस्यीय जांच दल गठित किया गया था। इस बीच राज्यसभा सांसद फूलों देवी नेताम के द्वारा गुणवत्ता विहिन सूखा राशन वितरंण करके बच्चो के जीवन से खिलवाड़ करने की शिकायत को गंभीरता से लेकर
एसडीएम दीनदयाल मंडावीउच्चाधिकारियों से इसकी जांच कर व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने का निर्देश दिया जिससे हड़कंप मच गया। केशकाल के जनपद अध्यक्ष महेंद्र नेताम भी जनपद उपाध्यक्ष गिरधारी सिन्हा जनपद सदस्य सतीश नाग के सांथ संकुल केंद्रों में पहुंचकर खाद्यान्न का अवलोकन करने के बाद कलेक्ट्रेट पहुंचकर सीधे कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा से मिलकर लिखीत
शिकायत पत्र प्रदान करते हुये वितरीत किए जा रहे स्तरहिन अमानक खाद्यान्न के वितरंण और उसके भुगतान पर रोक लगाते हुए जांच कराकर सख्य कार्रवाई करने का निवेदन किया था।जिस पर कलेक्टर ने यह जानकारी दिया था की जांच दल गठित किया जा चुका है जांच रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।सूखा राशन को लेकर आने वाली शिकायतों एवं बढ़ते रोष आक्रोश को देखते हुए जिला प्रशासन ने भी मामले को बहुत गंभीरता से लिया और निष्पक्ष जांच कराकर कार्रवाई करने पहल प्रारंभ किया। 18नवंबर को अनुविभागीय अधिकारी दीनदयाल मंडावी जिला खाद्य अधिकारी ---ध्रुव एवं सहायक खंण्ड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार दूबे केशकाल संकुल के केशकाल जनपद स्कूल में रखे गये खाद्यान्न का अवलोकन किया। जांच दल के अधिकारियों ने वितरंण हेतु दिये गये दाल तेल नमक आचार एवं सोया बडी को देखकर हैरतभरी निगाहों से देखते रह गये और उनके मुंह से बरबस यह निकल गया कि ये दाल - ये आचार है। उच्च गुणवत्ता की सामग्री प्रदान करने के नाम पर ऐसी कंपनियों का उत्पाद दिया गया दिखा जिन कंपनियों का नाम कभी लोगों को सामान्यतः देखने सूनने को अभी तक नहीं मिलता। नमक में ताज़ा नमक खाने के तेल में नवरत्न तेल आचार में पचरंगा आचार और दाल के नाम पर टूटे फूटे छोटे छोटे दाल को देखकर सभी आश्चर्य जाहिर करते रहे।जांच दल ने सभी खाद्यान्न सामग्री का नमूला लेते हुए उसे सीलबंद कराया जिसके सांथ में संकुल समन्वयक का कथन बयान भी दर्ज किया गया। इस पूरे मामले को इलेक्ट्रानिक मीडिया में उठाते हुए लिखीत शिकायत करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता एवं पत्रकार कृष्णदत्त उपाध्याय एवं अन्य पत्रकारगंण भी उपस्थित रहे। जांच दल से यह मांग किया गया कि जब तक खाद्यान्न के गुणवत्ता की जांच रिपोर्ट नहीं आ जाता तब तक केशकाल बड़े राजपुर के ब्लाक में खाद्यान्न वितरंण का काम रोक दिया जावे और ठेकेदार को भी मेकाफ से भुगतान न हो पाये इसके लिए कदम उठाया जावे। जिस पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री मंडावी ने सभी को आश्वस्त किया कि दोनों ब्लाक में फिलहाल खाद्यान्न वितरण नहीं किया जायेगा जांच रिपोर्ट आने के बाद ही यथोचित कार्यवाही किया जायेगा।जांच दल के समक्ष यह बात पुरजोर तरीके से उठाया गया कि सूखा राशन वितरंण व्यवस्था लागू कराकर उनके खाद्यान्न आपूर्ति का ठेका देने से लेकर सामग्री सप्लाई एवं उसका बिल भुगतान कराने में संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों ने जरूरत से ज्यादा दिलचस्पी लेकर बंदरबांट में भागीदार बनें है जिनके खिलाफ भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई होना चाहिए।
Comments
Post a Comment