राजस्व प्रकरणों का निराकरण समय पर सुनिश्चित करें-कलेक्टर श्री बंसल
ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद
समीक्षा बैठक में राजस्व अधिकारियों को दिए निर्देश
जगदलपुर, 10 नवम्बर 2020/ कलेक्टर श्री रजत बंसल ने जिले के सभी राजस्व अधिकारियों को राजस्व प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा में करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि राजस्व प्रकरण किसी भी स्थिति में लंबित ना रहे इसके लिए राजस्व विभाग की आगामी समीक्षा बैठक 20 दिसम्बर के पूर्व अनिवार्य रूप से सभी लंबित प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। श्री बंसल आज 10 नवम्बर को कलेक्टोरेट जगदलपुर के प्रेरणा कक्ष में आयोजित राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक में राजस्व विभाग के अधिकारियों को उक्ताशय के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आम जनता एवं समाज के गरीब तबके के लोगों को किसी भी स्थिति में राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए परेशानियों का सामना ना करना पड़,े इसके लिए उन्होंने जरूरी उपाय सुनिश्चित करने को कहा। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अरविंद एक्का सहित जिले के सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
श्री बंसल ने राजस्व विभाग की आगामी समीक्षा बैठक के पूर्व लंबित राजस्व प्रकरणों का निराकरण नहीं होने पर संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी। बैठक में उन्होंने राजस्व प्रकरणों के अन्तर्गत अनुविभाग एवं तहसीलवार, सीमांकन, अतिक्रमण, बंदोबस्त निराकरण, नजूल भू-भाटक, आबादी भूमि सर्वेक्षण, वन संसाधन अधिकार के प्रकरण तथा विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र बनाने आदि कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। कलेक्टर ने इस कोरोना काल में विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा के सफल आयोजन में राजस्व अधिकारियों को योगदान की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके लिए उन्होंने राजस्व अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित भी किया।
Comments
Post a Comment