केशकाल में गौरा-गौरी पुजा के साथ दीपावली धूम-धाम से शांती पूर्वक संपन्न

केशकाल में गौरा-गौरी पुजा के साथ दीपावली धूम-धाम से शांती पूर्वक संपन्न

केशकाल। दीप माला पर्व शुभ दीपावली केशकाल एवं आसपास में धूम-धाम से शांतीपूर्वक संपन्न हुआ है, साथ ही गौरा-गौरी पूजा के तहत पुरानी ब्लाॅक काॅलोनी हर्रापडाव सुरडोंगर में भगवान श्री कृष्ण व राधेरानी की प्रतिमा गौरा-गौरी की पूजा गौरा चैराह ब्लाॅक काॅलोनी में किया गया इस अवसर पर गौरा-गौरी 


मंच पर कृष्णा राधा की प्रतिमा के साथ गौरा गौरी पूजा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष में भी किया गया गौरा-गौरी कार्यक्रम का आयोजक दल्लुराम धु्रव नारायण साहू ने बताया कि प्रति वर्षानुसार इस वर्ष दीपावली का पावन पर्व पर गौरा गौरी मंच पर विधि विधान के साथ श्री कृष्ण व राधा का प्रतिमा मिट्टी से बनाकर गौरा मंच पर स्थापित कर पूजा अर्चना किया गया यहां पारा के सभी हिन्दु धार्मिक महिला व पुरूषों ने पूजा अर्चना कर दीपावली के दूसरे दिन 15 नवम्बर 2020 गोवर्धन पूजा दिन पूजा अर्चन उपरांत राजा तालाब सुरडोंगर में विसर्जन किया गया है, इस विसर्जन कार्यक्रम में गांव पारा के महिलाओं ने गौरा गौरी प्रतिमा विसर्जन कार्यक्रम में बडी संख्या में 


भाग लेकर हिन्दु धार्मिक उत्सव दीपावली पर्व को धूम धाम व सफलता के साथ संपन्न कराने में उनके योगदान दी उनके योगदान के लिए आयोजक दल्लुराम धु्रव ने सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये आभार व्यक्त की है। उल्लेखनीय है कि दीपावली त्योहार पर रात्रि फटाखे फोडने पर जिला प्रशासन द्वारा समय निर्धारित करने के चलते लोगों के खुशियों में थोडा फीका रहा लेकिन त्योहार पर केशकाल नगर में रोज आवागमन के चलते लोगों की भारी भीड देखा गया है। व दीपावली त्योहार पुलिस की कडी गस्त व निगरानी के चलते सफलता के साथ शांती पूर्वक रहा है। 
 

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की