मात्र 2 माह के दूधमुंही बच्ची की घर भीतर से चोरी कर लिए जाने का हैरतअंगेज मामला घटित हुआ है।
मात्र 2 माह के दूधमुंही बच्ची की घर भीतर से चोरी कर लिए जाने का हैरतअंगेज मामला घटित हुआ है।
कोंडागांव जिला के फरसगांव तहसील के थाना उरंदाबेडा के ग्राम -आलमार में यह मामला होने की जानकारी मिली है। मिली जानकारी अनुसार श्रवंण कुमार नाग की पत्नी रामिका नाग अपने बच्चे को 17नवंबर की शाम अपने घर का आंगन झाड़ने में लगी थी तभी कोई महिला आकर उसके बच्चीे को लेकर गायब हो गयी। माता पिता परिवार जन पता साजी करके थक गये पर चोरी गये बच्चे का पता न लगा पाने पर थाना उरंदाबेडा में रिपोर्ट कराये है।इस बारे में कोई भी जानकारी मिलने पर उरंदाबेडा थाना को मोबाइल नम्बर-9479191341से या बच्ची के परिवार जन के संपर्क नम्बर-7879916520 पर सूचित करने की कृपा करें.....
Comments
Post a Comment