कलेक्टर ने ली शाखा प्रभारियों एवं लिपिकीय स्टाफ की बैठक

 ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद


कलेक्टर ने ली शाखा प्रभारियों एवं लिपिकीय स्टाफ की बैठक



लापरवाह अधिकारी-कर्मचारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की दी चेतावनी


जगदलपुर, 09 नवम्बर 2020/ कलेक्टर श्री रजत बंसल ने आज 9 नवम्बर को कलेक्टोरेट जगदलपुर के प्रेरणा कक्ष में जिला कार्यालय के विभिन्न शाखाओं के प्रभारी अधिकारियों एवं लिपिकीय स्टाफ की बैठक लेकर उनके कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। जिससे कि आम जनता को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलने के साथ-साथ उनके मांगों और समस्याओं का समय पर निराकरण हो सके। उन्होंने कहा कि कलेक्टोरेट जिला प्रशासन का केन्द्र बिन्दु होने के साथ-साथ आम जनता के लिए भी आशा और विश्वास का भी केन्द्र होता है। इसलिए हम सभी का दायित्व बनता है कि शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं का समय पर क्रियान्वयन करने के साथ-साथ आम जनता के वाजिब समस्याओं का समय पर निराकरण सुनिश्चित करें। बैठक में कलेक्टर ने लापरवाह अधिकारी-कर्मचारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अरविंद एक्का, सहायक कलेक्टर सुश्री रेना जमील सहित जिला कार्यालय के सभी शाखाओं के प्रभारी अधिकारी एवं लिपिकीय स्टाफ उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री बंसल ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को समय पर अपने कार्य में उपस्थित होने तथा पूरे कार्यालयीन अवधि तक निष्ठापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने डिप्टी कलेक्टर सुश्री कावेरी मरकाम एवं प्रभारी अधिकारियों को सभी शाखाओं का औचक निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने कहा कि कोई भी कार्य अनावश्यक रूप से बिल्कुल भी लंबित ना रहे। उन्होंने सभी लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। श्री बंसल ने आवश्यकतानुसार लिपिकीय स्टाफ के शाखाओं में भी परिवर्तन करने को कहा। कलेक्टर ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव हेतु निर्धारित प्रोटोकाॅल का पूरी तरह से पालन करने के निर्देश भी दिए।



Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की