महिला व युवतियों के उपर बढते उत्पीडन व अत्याचार के रोकथाम के लिए राज्य महिला आयोग में शिकायत दर्ज करवाये - किरणमयी नायक

 ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद

महिला व युवतियों के उपर बढते उत्पीडन व अत्याचार के रोकथाम के लिए राज्य महिला आयोग  में शिकायत दर्ज करवाये - किरणमयी  नायक
केशकाल। राज्य में बढते महिला एवं युवतियों के उपर हो रही अत्याचार एवं उत्पीडन पर गहरा चिन्ता व्यक्त करते हुये राज्य महिला आयोग के अध्यक्षा श्रीमती किरणमयी  नायक ने बस्तर प्रवास के दौरान दिनांक 05/11/2020 को केशकाल के पत्रकारों से चर्चा करते हुये उपरोक्त जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि श्रीमती किरणमयी  नायक के इन दिनों बस्तर संभाग के पत्रकार पर है जोे दिनांक 04/11/2020 से लेकर 08/11/2020 तक प्रवास में है, जिन्होने दिनांक 05/11/2020 को जिला कलेक्टर कार्यालय कोण्डागांव पहॅुचने पर सर्व प्रथम जिला कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र मीणा द्वारा श्रीमती किरणमयी  नायक को गुलदस्ता भेठ करते हुये जोशिला स्वागत किया गया। तत्पश्चात् महिला आयोग अध्यक्षा द्वारा कलेक्ट्रे के सभा कक्ष में आयोजित कोण्डागांव जिला एवं नारायणुपर जिला के महिला अत्याचार एवं उत्पीडन से संबंधित प्राप्त शिकायत पत्रों का निराकरण करते हुये कोण्डागांव जिला से मिले 05 आवेदन तथा नारायणपुर जिले से मिले 1 आवेदन के साथ कुल प्राप्त 06 आवेदनों के संबंधित पिडित पक्ष एवं विरोधी पक्ष के लोगों से अलग-अलग अपनी समस्या के प्रति शिकायत पत्र में उल्लेख विषयों पर जानकारी ली तत्पश्चात् सभी पक्ष विपक्षों से अलग-अलग जानकारी लेने के पश्चात् दोनेा पक्षकारों के बियान सूनन के उपरांत उन गंभीर मामलों पर दोनो पक्षों के सहमति से निर्णय लेते हुये निराकरण कर पूरा समझाईस दी गई। कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में कांग्रेस पार्टी के महासचिव श्री रवि घोष तथा पार्टी के प्रदेश सचिव श्री अमीन मेमन के अलावा केशकाल के भूतपूर्व विधायक श्री कृष्ण कुमार धु्रव एवं वरिष्ठ पत्रकार, कृष्णदत्त उपाध्याय एव ंके.शशिधरन ने गुलदस्ता भेठ करते हुये राज्य महिला आयोग अध्यक्षा को कोण्डागांव आगमन पर हार्दिक बधाई एवं शुभकानाएं प्रेषित की है। तत्पश्चात् राज्य पर्यटन विभाग द्वारा बनाया गया नवीन रिसाॅर्ट कोण्डागांव में रात्रि विश्राम किया गया। रिसोर्ट में इस अवसर पर केशकाल के पत्रकार गणों द्वारा महिला आयोग अध्यक्ष को केशकाल विधानसभा अंतर्गत महिला एवं युवतियों पर हो रही उत्पीडन व अत्याचार के प्रति ध्यानाकर्षाण करते हुये पिडितों को राज्य शासन द्वारा मिलने वाली आर्थिक सहायता राशि जल्द से जल्द दिलाने हेतु निवेदन किया गया। पत्रकारो के सभी जानकारियाॅ गंभीरता पूर्वक सुनने के उपरांत राज्य महिला आयोग अध्यक्षा द्वारा केशकाल के पत्रकारों को विश्वास दिलाते हुये जानकारी दी है, कि महिला एवं युवतियों से संबंधित अत्याचार उत्पीडन मामले पर राज्य महिला आयोग गंभीर है। जिस पर कोई भी शिकायत पिडित पक्षों अथवा किसी भी परिवार के व्यक्ति द्वारा अपने आवेदन शिकायत राज्य महिला आयोग के पते पर आॅनलाईन माध्यम से या डाक के माध्यम व सीधा रायपुर कार्यालय में पहॅुच कर दे सकते है। किसी भी रूप में महिला आयोग के पास प्राप्त आवेदनों पर निषपक्ष रूप से जांच कार्यवाही करके संबधित पिडितों को समय पर न्याय दिलाने में प्रतिबद्धता बताया। 

फरसगांव एव ंकेशकाल टाटा मारी पंचवटी दृश्य देखने की इच्छा जाहिर की 
राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष श्रीमती किरणमयी  नायक ने कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधियों से आग्रह किया है, कि दिनांक 08 नवम्बर 2020 को बस्तर प्रवास से वापस लौटते समय फरसगांव में शासकीय आदर्श स्कूल देखने की इच्छा व्यक्त की क्योंकि इन्होने 8वीं कक्षा फरसगांव इसी स्कूल से पास की थी, साथ ही केशकाल के 12 मोडों वाली सर्पाकार घाटी के सुन्दरता दृश्य को देखने के लिए पंचवटी एवं टाटामारी के दर्शन करने की इच्छा जाहीर की जिस पर पार्टी प्रतिनिधि श्री अमीन मेमन द्वारा जानकारी दी है, कि दिनांक 8 नवम्बर 2020 को प्रातः 12 बजे तक राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा केशकाल पहॅुचकर सर्व प्रथम केशकाल से लगा शिवधाम गोबराहीन में पहॅुचकर शिव पूजा अर्चना करने के उपरांत अमीन मेमन के घर में जल पान करके पंचवटी एवं टाटामारी पहॅुचकर दोपहर का भोजन टाटामारी में करने के उपरांत रायपुर के लिऐ प्रस्थान करने की जानकारी दी 

पत्रकारों से चर्चा करते हुए

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की