52 पत्ती खेलते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से ₹ 46 हजार रुपए नगद और 5 मोबाइल बरामद किया गया
ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद
जगदलपुर:- दीपावली त्यौहार से पहले कोतवाली पुलिस ने जुआरी के अड्डे पर दबिश देना शुरू किया कोतवाली थाना प्रभारी खुद मौके पर पहुँचकर रेड के दौरान जुआरियों को गिरफ्तार किया है
मामले की जानकारी देते हुए नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ व्यक्तियों के3 द्वारा स्टीट लाइट के नीचे 52 पत्ती पर पैसे लगाकर हार जीत का जुआ खेल रहे थे। कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू के नेतृत्व में टीम गठित किया गया। उक्त टीम द्वारा घटनास्थल पहुँचकर पाया गया कि कुछ जुआरी 52 पत्ती पर पैसे लगाकर जुआ खेल रहे है। जिन्हें मौके पर पूछताछ करने पर अपना नाम
(1)आकाश रवानी, निवासी राऊत पारा
(2)मनोज कुमार , निवासी टेटरखुटि
(3)इंद्रकुमार राव , निवासी दंतेश्वरी वार्ड
(4)अंकित श्रीवास , निवासी मैत्री संघ गली
(5)अमित चौहान , निवासी दंतेश्वरी वार्ड
(6)नितिन दास, निवासी
बैलाबाजार
जगदलपुर होना बताया । मौके पर उक्त आरोपियों के कब्जे से नकदी 46,000 रु ,05 नग मोबाईल, ताश के 52 पत्ते बरामद किया गया। आरोपियों को धारा 13 जुआ एक्ट व 151 जा.फो. के तहत गिरफ्तार कर एसडीएम न्यायालय जगदलपुर पेश किया गया है।
Comments
Post a Comment