शिक्षक के रिष्तेदार का एटीएम कार्ड चोरी कर छलपूर्वक लाखों रूपयें निकालने वाले आरोपीगण गिरफ्तारः-
Bureau report Rajesh Prasad
दिनांक 11.11.2020
दिनांक 10.11.2020 को प्रार्थी रामदयाल टेकाम निवासी हीरापुर ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके घर में रखा बैग से पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम कार्ड चोरी कर प्रार्थी के मोबाईल के माध्यम से छलपूर्वक गोपनीय पिन कोड प्राप्त कर उनके बैंक खाता से 1,79,918/-रूपयें को आहरित कर लिया है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना माकड़ी में अपराध क्रमांक 68/2020 धारा 380,420,34 भादवि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना दौरान श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय कोण्डागांव के निर्देशानुसार एसडीओपी फरसगांव श्री पुष्पेंद्र नायक के मार्ग दर्शन में आरोपियों की धर पकड़ हेतु टीम बनाकर गोपनीय तरीके से आरोपियों की पता तलाश किया गया। पता तलाश के दौरान आरोपीगण- (1) ज्ञानेष्वर वैष्णव पिता ललन वैष्णव उम्र 29 वर्ष, (2) चन्दन कुमार चैहान पिता नन्दुलाल चैहान उम्र 20 वर्ष, व (3) बलराम पोयाम पिता हरिराम पोयाम उम्र 20 वर्ष सभी साकिनान ग्राम हीरापुर को कुछ घण्टे बाद माकड़ी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया एवं आरोपियों के कब्जे से एटीएम कार्ड एक नग व 106000/-रूपयें बरामद किया गया। आहरित रकम में से शेष रकम 73918/- रूपयें उक्त आरोपियों द्वारा खर्च किया गया हैं। आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय कोण्डागांव पेष किया गया। इस कार्यवाही मेें थाना प्रभारी निरीक्षक सोनसिंह सोरी, उपनिरीक्षक प्रषांत मिश्रा, सउनि राकेष कुमार भोयर, प्र0आर0- मिलन दीवान, आर0 मनोज बंजारे, गजानन यादव, धन्नू पटेल, म0आर0 शांति धु्रव का कार्य सराहनीय रहा।
Comments
Post a Comment