विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन एवं क्रेडा चेयरमैन मिथिलेश स्वर्णकार ने अतिसंवेदनशील कोलेंग के युवाओं को क्रिकेट किट प्रदान किया
ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद
विधायक जगदलपुर और संसदीय सचिव रेखचंद जैन और क्रेडा चेयरमैन मिथिलेश स्वर्णकार ने अतिसंवेदनशील कोलेंज के युवाओं को क्रिकेट किट प्रदान किया।
संकल्पशील नक्सली इन्फ कोलेंज के युवाओं द्वारा आज विधायक कार्यालय जगदलपुर में विधायक जगदलपुर और संसदीय सचिव रेखचंद जैन और छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय उर्जा विकास अभिकरण के अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार से मुलाकात कर उन्हें दंगल की शुभकामनाएं दी इस मौके पर वहां के जनपद सदस्य और क्रिकेट टीम के युवाओं को बधाई दी। ने नेता द्वय से क्रिकेट किट की कमी की बात कही जिस पर संसदीय सचिव और विधायक जगदलपुर रेखचंद जैन और क्रेडा चेयरमैन मिथिलेश स्वर्णकार ने तत्काल क्रिकेट किट मंगवा कर उन्हें प्रदान किया जिस पर संवेदनशील नक्सली संगठन कोलेंज के युवाओं ने दोनों नेताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। करते हुए कहा कि आप दोनों पक्षों की वजह से अब सुदूरवर्ती कोलगे के युवाओं को भी क्रिकेट खेलने के लिए खेल खेल सुविधाएं प्राप्त हो गई है और क्षेत्र के सभी युवाओं आप दोनों नेताओं के आभार व्यक्त करते हैं।
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर और संसदीय सचिव रेखाचंद जैन के साथ छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय उर्जा विकास अभिकरण के अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार के साथ जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री हेमू उपाध्याय और जनपद भानू राम और क्रिकेट टीम के कप्तान मन्नू कश्यप के साथ क्षेत्र के युवाओं को भी मौजूद रहे। रहे
Comments
Post a Comment