राजपूत मोबाईल दुकान के 5 बार दीवाल तोडकर चोरी

Bureau report Rajesh Prasad

राजपूत मोबाईल दुकान के 5 बार दीवाल तोडकर चोरी
पुलिस द्वारा जासूसी कुत्ता बुलाया जांच जारी अज्ञात चोर 5वां बार भी चोरी करने में कामयाब



केशकाल। नगर पंचायत केशकाल अंतर्गत आई.टी.आई. चैंक बोरगांव में राजपूत मोबाईल दुकान के नाम से संचालित है, इससे पहले भी एक के बाद एक 5 बार दुकान की साइड की ईटा का दीवाल तोडकर अंदर घूसकर 4-5 बार चोरी की है व दुकान की साइड की ईटा से बने दीवाल को तोडकर अज्ञात चोर दुकान के अंदर घूसकर 4-5 मोबाईल सहित अन्य समान को आसानी से चोरी कर रफू चक्कर हुआ है, घटना के बारे में जानकारी देते हुये दुकानदार महेन्द्र सिंह ठाकुर ग्राम निवासी बोरगांव केशकाल का पिता श्री ओमप्रकाश ठाकुर जाति राजपूत ने बताया कि मेरा बेटा महेन्द्र सिंह ठाकुर राजपूत मोबाईल के नाम से दुकान चला रहा है, यह दुकान में लगातार 5 बार दीवाल तोडकर अज्ञात चोर द्वारा मोबाईल चोरी किया है, हर बार चोरी का सूचना पुलिस थाना केशकाल को देते आया हॅू, व 5वां बार दिनांक 21 नवम्बर 2020 की रात्रि किसी अज्ञात चोर द्वारा पिछले 4 बार दीवाल तोडा गया है, उसी पुराना 


स्थान को दीवाल तोडकर दुकान के अंदर का मोबाईल व अन्य समान चोरी होने की जानकारी दी श्री ओमप्रकाश ठाकुर ने आगे जानकारी देते बताया कि पुलिस द्वारा जासुसी कुत्ता को भी बुलाया है, हर बार की चोरी में भी जासुसी कुत्ता पहॅुचता है, लेकिन अभी तक अज्ञात आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर होने के साथ अज्ञात चोर का हौसला बुलंद है, पुलिस गिरफ्त से बाहर होने के चलते उनका हौसला बुलंद बताया है, व पिछले चोरी करने वाला एक ही व्यक्ति होने का शंका जाहिर की है। 


Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की