दीपावली दिन बाईक व स्कूटी में भीडंत युवती एवं युवक गंभीर अवस्था मेें आई.सी.यू. रायपुर में भर्ती
Bureau report Rajesh Prasad
युवती स्कूटी से टेंगापारा धनोरा एवं आदमी नारायणपुर से अमोडा कांकेर जा रहे थे
घटना के 3 दिन बाद युवती कोमा में
केशकाल। 14 नवम्बर 2020 को हिन्दुओं का राष्ट्रीय पर्व दीपावली की तैयारियो में जनता लगे रहे किन्तु इसी दीपावली त्यौहार के दिन 14 नवम्बर 2020 की शाम करीब 5 बजे केशकाल पुलिस थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत सिंघनपुर के आश्रित ग्राम गुलबापारा राष्ट्रीय राजमार्ग 30 जो आंवरी एवं अरण्डी की तरफ की गेड चैराहे पर केशकाल से अपने स्कूटी हीरों क्रं. सीजी 17 बी 1494 एवं नारायणपुर से अमोडा (कांकेर) तरफ जा रही मोटरसायकल हीरो सूपर स्पलेयंडर क्रं. सीजी 17 बी 9033 के साथ जबरदस्त ठोकर मारने पर स्कूटी सवार युवकी कुमारी शारदा नाग पिता श्री नारायण सिंह नाग ग्राम निवासी टेंगापारा धनोरा तहसील केशकाल एवं मोटर सायकल सवार आदमी दिनेश चक्रधारी पिता श्री रमेसिंह चक्रधारी उम्र 35 वर्ष ग्राम रिसेवाडा पोस्ट अमोडा, तह. नरहरपुर जिला कांकेर को गंभीर रूप से घायल हुई दोनो की बेहोशी हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केशकाल लाया गया है, यहां गंभीर अवस्था को देखते हुये केशकाल से रायपुर रिफर किया गया है, समाचार लिखे जाने तक दोनो घायलों के अवस्था गंभीर व कोमा स्टेज में है, व चिन्ता जनक होने का जानकारी दोनो के परिवारजन सूत्रों से प्राप्त हुआ है, समाचार लिखे जाने तक दोनो गंभीर अवस्था में मेकाहरा मेडिकल काॅलेज रायपुर में है। थाना केशकाल में समाचार लिखे जाने तक कोई शिकायत नहीं मिलने की जानकारी थाना प्रभारी केशकाल ने दी है।
Comments
Post a Comment