थाना विश्रामपुरी क्षेत्र में पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीम ने पकड़ा अवैध धान परिवहन करता 407 गाड़ी

थाना विश्रामपुरी क्षेत्र में पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीम ने पकड़ा 407  गाड़ी में अवैध धान और मक्का  

 _थाना प्रभारी विश्रामपुरी और तहसीलदार बड़े राजपुर ब्लॉक ने ग्राम गम्हरी में छापेमारी कर पकड़ा ओडिशा से लाया जा रहा धान और मक्का_ 
 

धान खरीदी की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है जिस दौरान कोंडागांव प्रशासन को एक ओर इस प्रकिया का कुशल संचालन करना है वहीं दूसरी ओर पड़ोसी राज्य ओडिशा से धान और मक्का लाकर छत्तीसगढ़ में खपाने की कोशिश करने वालों पर भी अंकुश लगाना है। कोंडागांव पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी (IPS) और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनंत कुमार साहू के मार्गदर्शन में राजस्व की टीमों के साथ समन्वय में लगातार सरहदी इलाकों में अवैध धान परिवहन को रोकने के प्रयास जारी हैं । 
इसी प्रयास के क्रम में दिनांक 29.11.2020 को उप पुलिस अधीक्षक दीपक मिश्रा के निर्देशन में थाना प्रभारी विश्रामपुरी रविशंकर ध्रुव और तहसीलदार बड़े राजपुर ब्लॉक एच एस नायक द्वारा ओडिशा राज्य की सीमा पर स्थित ग्राम गम्हरी में अपनी टीम के साथ अवैध धान परिवहन करने वाले एक  407 के सीमा में घुसने की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उसे पकड़कर अवैध धान और मक्का जप्त किया गया। उक्त  407 मैं  24 बोरी धान और 28 बोरा मक्का छत्तीसगढ़ में खपाने के उद्देश्य से परिवहन करने के दौरान पकड़कर विधिवत जप्त किया गया ।
कल भी चौकी प्रभारी बाँसकोट और तहसीलदार बड़े राजपुर ब्लॉक के नेतृत्व में ओडिशा राज्य के सरहदी इलाके में स्थित ग्राम मारंगपुरी में तीन बाइक से अवैध धान परिवहन करने वालों को पकड़ा गया गया था।
विश्रामपुरी क्षेत्र में प्रतिदिन पुलिस और राजस्व विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी की कार्यवाही से स्पष्ट है कि अवैध तरीके  से धान परिवहन करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने कोंडागांव पुलिस और राजस्व प्रशासन ने कमर कस ली है ताकि धान खरीदी की प्रक्रिया में क्षेत्र के कृषक बन्धुओं को शासन की योजना का पूरा और उचित लाभ मिल सके ।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की