खनिज विभाग द्वारा गौण खनिज चूना पत्थर एवं रेत के अवैध परिवहन करने वालों के विरूद्ध की गई कार्रवाई

Bureau report Rajesh Prasad

खनिज विभाग द्वारा गौण खनिज चूना पत्थर एवं रेत के अवैध परिवहन करने वालों के विरूद्ध की गई कार्रवाई


जगदलपुर, 18 नवम्बर 2020/ कलेक्टर श्री रजत बंसल के निर्देशानुसार खजिन विभाग की टीम के द्वारा जिले में खनिज पदार्थों के अवैध परिवहन करने वालों के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसके अंतर्गत 17 एवं 18 नवम्बर को जिला खनिज जांच दल द्वारा जिले के जगदलपुर, बजावण्ड, टलनार एवं नगरनार क्षेत्र में आकस्मिक निरीक्षण के दौरान गौण खनिज चूनापत्थर के 1 वाहन तथा रेत के 05 वाहन सहित कुल 06 वाहनों को अवैध परिवहन करते पाये जाने पर परिवहनकर्ताओं के विरूद्व खनिज का अवैध परिवहन 


का प्रकरण दर्ज किया गया है। प्रभारी खनिज अधिकारी श्री हेमंत चेरपा ने बताया कि अवैध परिवहन के सभी 06 प्रकरणों में बिना वैध अभिवहन पास के चालकों द्वारा खनिज का परिवहन करते पाए जाने पर खनिज मय वाहनों को जप्त करने की कार्रवाई की गई है।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की