सूखा राशन मे गड़बड़ी को लेकर बढ़ रहा है आक्रोश जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर से की मुलाकात
Bureau report Rajesh Prasad
सूखा राशन मे गड़बड़ी को लेकर बढ़ रहा है आक्रोश
कोंडागांव--सूखा राशन में गड़बड़ी का मामला अब तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है जनप्रतिनिधियों ने उच्चाधिकारियों से इसकी शिकायत करते हुए सप्लायरों एवं संलिप्त अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में विद्यार्थियों को मध्यान्ह भोजन की जगह इन दिनों सूखा राशन वितरण किया
जाना है। इसके पूर्व यह कार्य जब मध्यान्ह भोजन स्व सहायता समूह के द्वारा दिया जा रहा था किंतु एकाएक स्व सहायता समूह को हटाकर यह कार्य कुछ सप्लायरों को दिया गया है। इसके पूर्व समूहों के द्वारा भी लाकडाउन के समय में सुखा राशन वितरण किया गया था तब किसी प्रकार की शिकायत नहीं हुई थी किंतु यह कार्य जैसे ही सप्लायरों के हाथ में आया तो सुखा राशन में अनियमितता को लेकर पालकों में आक्रोश दिखाई दे रहा है। राज्यसभा सांसद एवं कांग्रेस नेत्री फूलोदेवी नेताम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा है कि यह चूंकि यह मामला मासूम बच्चों से जुड़ा है। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि घटिया किस्म का राशन दिया गया है तो इसकी जांच होनी चाहिए वह इस संबंध में कलेक्टर से चर्चा करेंगी।
केशकाल के जनपद अध्यक्ष महेंद्र नेताम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर से मुलाकात की तथा उन्हें लिखित में शिकायत की है। तत्पश्चात कलेक्टर ने एसडीएम केशकाल को तत्काल जांच कर रिपोर्ट पेश करने कहा।
जनपद अध्यक्ष महेन्द्र नेताम ने कलेक्टर को किये गए शिकायत में कहा गया है कि सरकारी स्कूल में अध्ययनरत निर्धन बच्चों के सेहत के साथ मजाक करते हुए गुणवत्ता विहीन सूखा राशन का वितरण किया गया है। उन्होंने स्वयं स्कूली बच्चों के घरों में जाकर सूखा राशन की सामग्री का निरीक्षण किया है। नापतोल मे पाया गया कि उसमें निर्धारित मात्रा से कम सामग्री दिया गया था, साथ ही सामग्री गुणवत्ता विहीन था जिससे सीधा-सीधा यह पता चलता है कि सरकारी मापदंडों एवं शासन के निर्देशों का उल्लंघन करते हुए सामग्री प्रदान किया गया है। निश्चित रूप से इसमें कुछ अधिकारियों के द्वारा ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए इस कार्य को अंजाम दिया गया है। बगैर निगरानी समिति गठित किए आनन-फानन में इस तरह राशन वितरण करके राशि आहरण किया गया जिससे यह पता चलता है कि षडयंत्र पूर्वक गड़बड़ी किया गया है। जनपद अध्यक्ष ने कलेक्टर को शिकायत में लिखा है कि गड़बड़ी एवं अनियमितता में शामिल खंड शिक्षा अधिकारियों एवं संबंधित फर्म के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए।
सप्लायर के द्वारा सूखा राशन में चावल नमक तेल सोया बड़ी दाल एवं अचार वितरण किया गया है जिसमें सभी सामग्रियों को गुणवत्ता विहीन पाया गया है। प्रत्येक विद्यार्थी को सुखा राशन का पैकेट बना कर दिया जाना था किंतु संकुल केंद्रों में बोरियों में भरकर सामग्री पहुंचाकर ठेकेदार ने मामले को इतिश्री समझ लिया जब कुछ बच्चे सामग्री लेकर घर पहुंचे तो पालकों ने देखा कि यह सामग्री तो खाने लायक है ही नहीं तत्पश्चात पालकों ने जनप्रतिनिधियों से इसकी शिकायत की तब जाकर मामले से कलेक्टर कोंडागांव को अवगत कराया गया है। पूर्व विधायक कृष्ण कुमार ध्रुव ने भी मासूम बच्चों के सेहत के साथ खिलवाड़ करने वाले लोगों के खिलाफ पूर्व में ही कड़ी कार्यवाही करने के लिए अधिकारियों से शिकायत की है। कलेक्टर पुष्पेन्द्र मीणा के द्वारा पूर्व में ही जांच के लिए टीम गठित किया गया है।
Comments
Post a Comment