केशकाल माटी के भारतीय सेना के जवान सुरेन्द्र समरथ का हवलदार से नायब सुबेदार पदोन्नाति पर क्षेत्र मे हर्ष
केशकाल माटी के भारतीय सेना के जवान सुरेन्द्र समरथ का हवलदार से नायब सुबेदार पदोन्नाति पर क्षेत्र मे हर्ष
केशकाल। जिला कोण्डागांव अंतर्गत विकास खण्ड केशकाल अंतर्गत ग्राम पंचायत जामगांव के आमापारा निवासी व भारतीय सेना के बिहार रेजमेंट में विगत कई वर्षाें से भारतीय सीमा व मातृभूमि की रक्षा में तैनात जवान श्री सुरेन्द्र समरथ को अपने कत्र्तव्य निष्ठा व सेवा को देखते हुये अपने रेजमेंट के उच्चाधिकारी द्वारा पिछले हवालदार पद से पदोन्नत कर अपने कार्यरत कंपनी का नायब सुबेदार पद पर पदोन्नत कर केशकाल एवं क्षेत्र के साथ छ.ग. को गौरवान्तीन किया है, व शुभ चिन्तको ने श्री सुरेन्द्र समरथ नायब सुबेदार पद पर पदोन्नति मिलने पर इनके परिवार जन के साथ क्षेत्र व ग्रामवासियों ने नायाब सुबेदार व ग्रामवासियों ने नायब सुबेदार सुरेन्द्र कुमार समरथ को हार्दिक बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते उनके उज्जवल भविष्य की कामनाए दी है।
Comments
Post a Comment