निर्माण कार्यों की लेटलतीफी पर कलेक्टर ने जताई नाराजगी
ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद
निर्माण कार्यों की लेटलतीफी पर कलेक्टर ने जताई नाराजगी
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjnsho5Ewg1defEc8WfMU6UFvqmQ_NPqyKGb5AFQCpb0_MaPaLbN0EyvrtZnZ17sY7Z_8c0JDMjANOKcbwi8rl6EbQYDLWtqmtHyjDhkJFK0QvErAKEj8fO_fZksgNMJu_W0rlhrr5eP8A/s320/IMG-20201128-WA0014.jpg)
जगदलपुर, 28 नवम्बर 2020/ कलेक्टर श्री रजत बंसल ने आज जगदलपुर शहर में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया और निर्माणाधीन कार्यों की लेटलतीफी पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कार्यों की गति में तेजी लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने शनिवार सुबह लालबाग, शहीद पार्क, सिटी ग्राउंड, इतवारी बाजार, पुरानी मंडी, गीदम रोड और जिला संग्रहालय में संचालित कार्यों का जायजा लिया।
कलेक्टर ने सिटी ग्राउण्ड के उन्नयन के लिए किए जा रहे कार्य की धीमी गति पर नाराजगी जाहिर करते हुए कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। गीदम मार्ग के चैड़ीकरण कार्य का जायजा लेने के साथ ही उन्होंने यहां अमृत मिशन के तहत किए जा रहे कार्य का अवलोकन भी किया। इतवारी बाजार को व्यवस्थित करने का कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश उन्होंने दिए। उन्होंने शहीद पार्क स्थित स्वीमिंग पुल और गढ़ कलेवा का निरीक्षण भी किया ।
इस दौरान सहायक कलेक्टर सुश्री रेना जमील, अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री जीआर मरकाम, नगर निगम आयुक्त श्री प्रेम कुमार पटेल, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री राजीव बत्रा, विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री नवीन पायोम उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment