केशकाल। सूखा राशन सप्लायर द्वारा अधिकारियों को कितना कितना कमीशन बांटा गया यह खुलकर सप्रमांण सामने नहीं आ पा रहा है

केशकाल। सूखा राशन सप्लायर द्वारा अधिकारियों को कितना कितना कमीशन बांटा गया यह खुलकर सप्रमांण सामने नहीं आ पा रहा है पर जन चर्चा जोरे पर है कि बडे नेता को दिये गये और बडे नेता द्वारा अपने किस किस 


खासमखासों को कितना कितना बांटा गया है इस बात को लेकर बहसबाजी आरंभ हो गया है।अपने आपको ज्यादा खास और ज्यादा प्रभावी मानने वालों के बीच मचे होड़ में हर शख्स अपने आपको दूसरों से ज्यादा वरिष्ठ - काबिल और खास सिद्ध करके अधिक से अधिक हिस्सेदारी का हक जताते 


एक दूसरे के राजनीतिक इतिहास की बातों को खंगालने लग जाते हैं। शहर में बैठकर गांव के स्कूली बच्चों के राशन की दलाली में अपना हांथ जगन्नाथ करने वाले नेताओं ने ग्रामींण अंचल के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को इस बंदरबांट से दरकिनार रख दिया है। उल्लेखनीय है कि बच्चों को बाटने वाले राहत सामग्रियों में गुणवत्ता विहीन निम्न स्तर के सामग्री वितरण कर नन्हे 


बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति खिलवाड किया जा रहा है, जो इन दिनों नगर क्षेत्र केशकाल एवं आस पास क्षेत्र में इस विषय को लेकर चर्चा पर जोरो पर है, चर्चा में यह सामने आने लगा है, कि राज्य सरकार द्वारा नन्हे बच्चों को कुपोषित से बचने के लिये पोषक आहार के प्रति संकल्पित होकर आंगनबाडी, प्राथमिक व माध्यमिक स्कूल के बच्चों को भी पोषक आहर युक्त सामग्री वितरण करने के जोर शोर से प्रयास जारी है, किन्तु नन्हे बच्चों को मिलने वाली सुखा राशन सामग्री में गुणवत्ताविहीन सामग्रियों में सोयाबिन बडी, खाने का तेल, शुद्ध नमक अरहर दाल आदि कोरोना संक्रमण को देखते हुये प्रत्येक संकुल केन्द्र के प्राथमिक से माध्यम से संचालित प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला के बच्चों को प्रदाय करने के आदेश निर्देश के तहत ठेकेदार के माध्यम से गुणवत्ताहीन सामग्री डम्प करते हुये उससे मिलने वाले कमीशन से मारा-मारी होने का चर्चा इन दिनों जोरो पर है। पोषक आहर के नाम से बच्चों को देने के उद्देश्य से संकुल केन्द्र में दिया गया सुखा राशन सामग्री में खाने का तेल में गुणवत्ता विहीन तथा टाटा नमक के स्थान पर ताजा नमक का मोनो लगाकर नमक बाटना तथा अरहर दाल के नाम से निम्न स्तर का दाल जो दूरबीन से देखने से दाल की गुणवत्ता का साफ पता चलेगा। साथ ही सोयाबीन बडी पानी में डालते ही पानी के साथ घुलने का भी चर्चा  जोरो पर है। मीडिया में इससे संबंधित सामाचार प्रकाशन के बाद श्री महेन्द्र नेताम अध्यक्ष जनपद पंचायत केशकाल द्वारा कलेक्टर जिला कोण्डागांव को इनके पत्र क्रं. 240/ज.प. दिनांक 17/11/2020 के तहत पत्र प्रेषित करते हुये मामले के निषपक्ष जांच हेतु उनके संदर्भित लोक शिक्षण संचालनालय अटल नगर नवा रायपुर दिनांक 20 सितम्बर 2020 जारी पत्र 388/खाद्य सुरक्षा अधिनियम का संदर्भ में अवलोकन करने का उल्लेख करते हुये विकास खण्ड केशकाल में कोरोना कोविड 19 संक्रमण काल में शालाओं के बंद रहने की अवधि 11 अगस्त 2020 से 31 अक्टूबर 2020 तक बच्चों को खाद्यान सुखा भत्ता के रूप में 63 दिवस के लिये सूखा राशन वितरण हेतु संकुल केन्द्रों में पहॅुचाई गई राशन सामग्री गुणवत्ता विहीन एवं राज्य शासन के निर्धारित मात्रा में भी कमी होने के साथ संकुल केन्द्रों में निरीक्षण के दौरान घटिया राशन सामग्री पाये जाने व जिससे पता चलता है कि संबंधित फर्म/ठेकेदार को लाभ पहॅुचाने हेतु राज्य शासन द्वारा जारी गाईडलाईन का सीधा उल्लंघन बताया गया है। उक्त मामले पर जनपद अध्यक्ष ने मामले पर खिलवाड करने वाले खण्ड शिक्षा के विभाग के अधिकारी, फर्म, ठेकेदार के खिलाफ सक्त जांच कार्यवाही करने की मांग कलेक्टर जिला कोण्डागांव से की गई। 

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की