केशकाल में छठ पूजा के अवसर पर डूबते सूर्य को महिलाओं ने दिया अर्घ्य

 बस्तर संभाग ब्यूरो राजेश प्रसाद

केशकाल में छठ पूजा के अवसर पर डूबते सूर्य को महिलाओं ने दिया अर्घ्य 


केशकाल:- पूरे देश मे छठ पूजा बड़े ही धूमधाम से मनाई जाती है। इसी क्रम में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी केशकाल में छठ महापर्व मनाया जा रहा है। जिसके लिए शुक्रवार की शाम होते ही सुरडोंगर स्थित तालाब के छठ घाट पर डूबते सूरज को अर्घ्य देने के लिए महिला श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा। 


छठ व्रत रखने वाली महिलाएं गुरुवार सुबह से ही तैयारी में लग गईं, विविध प्रकार के पकवान बनाए गए। सुबह से ही निर्जल रहकर स्नानादि और श्रृंगार कर महिलाएं परिवार के लोगों के साथ छठ घाटों पर पहुंची। दीप प्रज्वलित 


कर छठ मईया की पूजा की गई। इसके बाद एक दीप गंगा मईया और एक दीप भगवान भास्कर को अर्पित किया गया। यह सब करने के बाद शुक्रवार को शाम होते ही व्रती महिलाओं ने घुटने भर पानी में खड़ा होकर डूबते भगवान भास्कर को प्रथम अर्घ्य दिया। अब शनिवार की सुबह सूर्योदय के दौरान व्रती महिलाओं द्वारा उगते सूरज को अर्घ्य देने के बाद व्रत पूरा होगा तथा छठ महापर्व का समापन किया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की