छठ पूजा में शामिल हुए जनप्रतिनिधि व कांग्रेसी

 bhairu report Rajesh Prasad


छठ पूजा में शामिल हुए जनप्रतिनिधि व कांग्रेसी

उत्तर भारतीयों के सबसे बड़े पर्व छठ महापर्व के अस्ताचलगामी सूर्य की पूजा -अर्चना में जनप्रतिनिधि व कांग्रेसी नेतागण शामिल हुए। गंगामुण्डा व दलपत सागर की घाटों में पूजा कर रहे मिथिलांचल व उत्तरांचल के लोगों को बधाई व शुभकामनाएं दी साथ ही मिथिलांचल व उत्तरांचल के निवासियों को दीघार्यु व स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए छठी मैया व अस्तागामी सूर्य से जीवन में नये ऊर्जा का संचार होने की कामना की। इस दौरान संसदीय सचिव रेखचंद जैन, महापौर श्रीमती सफीरा 

साहू, शहर अध्यक्ष राजीव शर्मा, निगम अध्यक्ष श्रीमती कविता साहू सहित पार्षदगण व कांग्रेसी नेता ने हर घाट में पहुंच कर सभी का अभिवादन किया। इस दौरान क्षेत्र के पार्षदगण सूरेंद्र झा, विक्रम सिंह डांगी, कमलेश पाठक, श्वेता बघेल पूजन करने वाले लोगों को सहयोग करते रहे। वहीं जनप्रतिनिधिगण बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर व छोटे को प्यार व दुलार देकर छठ पर्व की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी। मिथिलांचल व उत्तरांचल के रहवासियों द्वारा कांग्रेसी नेताओं का गर्मजोशी से बधाई व शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।  इस दौरान छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी प्र्रदेश महासचिव यशवर्धन राव, पार्षदगण बलराम यादव,  सूर्या पानी, दयाराम कश्यप, ललीता राव , नेहा ध्रुव व कांग्रेसी नेता हेमु उपाध्याय,योगेश पानीग्राही, रामशंकर पिल्ले, आभास मोहंती, कुलदीप भदौरिया व विजय सिंह उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की