आर.बी. आटो सेल्स दुकान का बाईक मरम्मत कार्य करने वाला मिस्त्री चंदन यादव उपर मंजिल से गिरकर गंभीर घायल

आर.बी. आटो सेल्स दुकान का बाईक मरम्मत कार्य करने वाला मिस्त्री चंदन यादव उपर मंजिल से गिरकर गंभीर घायल


केशकाल से मेकाहरा अस्पताल रायपुर रिफर
केशकाल। केशकाल राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में आर.बी. आॅटो सेल्स की मोटर सायकल पार्टस की दुकान में पिछले 7-8 माह से मोटर सायकल मरम्मत मिस्त्री कार्य करने वाले व्यक्ति चंदन राम यादव पिता श्री जीवनलाल यादव उम्र 32 वर्ष निवासी रायपुर जो कि केशकाल से दीपावली त्यौहार मनाने हेतु दीपावली त्योहार के पहले अपने घर रायपुर गया हुआ था जो केशकाल भारतीय स्टेट बैंक शाखा के पिछे बने पक्का मकान की उपर मंजिल में रहकर मोटर सायकल मिस्त्री कार्य करता था जो दिनांक 20 नवम्बर 2020 को इसी मंजिल से प्रातः करीब 6-7 बजे पैरे फिसलकर नीचे गली सडक पर गिरने के चलते चंदन कुमार यासदव का दोनो पैर का घूटना के नीचे हड्डी टूटने के साथ मंुह के कई स्थानों के चोट आया नीचे गिर घायल व्यक्ति के साथ हुई घटना की जानकारी पडोस कमरा में रहने वाला आरीफ भाई किसान बोरवेल्र्स केशकाल का मैनेजर अफसर खान ने आर.बी.आॅटो सेल्स दुकान मालिक मोहम्मद अशफाक मेमन को फोन कर जानकारी दी तथा घायल व्यक्ति को अस्पताल के एम्बुलेंस को सूचना देकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केशकाल लाया गया यहां से डाॅक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद अम्बेडकर अस्पताल रायपुर को रिफर किया गया । अस्पताल सूत्रों ने बताया कि डाॅक्टर द्वारा घटना की जानकारी पुलिस थाना केशकाल को दी पुलिस गंभीर घायल व्यक्ति से मिलकर बयान ली। इस मामले में आर.बी. आटो सेल्स के संचालक श्री अशफाक मेमन से जानकारी लेने पर बताया कि घायल व्यक्ति चंदन यादव दीपावली मनाने हेतु दीपावली के पहले  अपने घर रायपुर गया था लेकिन घटना की रात्रि रायपुर से केशकाल पहॅुचने का कोई जानकारी नहीं रहा। घटना के बाद मुझे जानकारी मिली तत्काल मैं घटना स्थल पहॅुचकर अस्पताल लाया गया यहां से रायपुर रिफर किये जाने के साथ अशफाक मेमन ने घटना की जानकारी घायल व्यक्ति का बेटा रायपुर को बताया है। उल्लेखनीय है कि केशकाल पडोस कमरा में रहने वाला अफसर खान ने बताया कि रात्रि कितना समय आया पता नहीं चला है घटना के बाद जानकारी मिलने का बात कहा व जानकारी आॅटो मालिक अशफाक मेमन को मोबाईल से जानकारी दी व 108 को भी जानकारी दी है। 

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की