सुदूर नक्सल क्षेत्र के गांव पुंगारपाल के ग्रामीणों से मिले एसपी कोंडागांव

   जगदलपुर ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद

  

   दिनांक 21.11.2020

 सुदूर नक्सल क्षेत्र के गांव पुंगारपाल के ग्रामीणों से मिले एसपी कोंडागांव 


थाना मर्दापाल के सुदूर नक्सल प्रभावित गांव पुंगारपाल के ग्रामीणों की सुनी समस्याएं

                   


पुलिस अधीक्षक कोंडागांव श्री सिद्धार्थ तिवारी (IPS) ने थाना मर्दापाल के नक्सल प्रभावित अंचल में बसे गांव पुंगारपाल का दौरा कर वहां के ग्रामीणों से मुलाकात की और वहां के स्थानीय रहवासियों से मिलकर उनका हाल जाना । साथ ही कोरोना संक्रमण के संबंध में उन्हें जागरूक करते हुए संक्रमण से बचाव के उपाय बताए । अपने जिले के एसपी से मिलकर स्थानीय ग्रामीणों ने भी अपना उत्साह जाहिर करते हुए उन्हें खुलकर अपनी आवश्यकताओं की जानकारी दी साथ ही पुनः गांव आकर मिलने का आमंत्रण दिया । इस दौरान एसपी कोंडागांव ने ग्रामीणों को उपलब्ध शासकीय सेवाओं का भी जायजा लिया एवं भविष्य में क्षेत्र में विकास कार्यों में तेजी लाने हेतु वहां उपस्थित अपने विभागीय अधिकारियों से की । उक्त भ्रमण के दौरान उप पुलिस अधीक्षक ऑप्स दीपक मिश्र एवम थाना प्रभारी मर्दापाल रमन उसेंडी भी मौजूद रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की