समर्थन मूल्य पर धान खरीदी हेतु सभी तैयारियाँ सुनिश्चित करें- कलेक्टर श्री बंसल
ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद
समर्थन मूल्य पर धान खरीदी हेतु सभी तैयारियाँ सुनिश्चित करें- कलेक्टर श्री बंसल
समय-सीमा की बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
जगदलपुर, 17 नवम्बर 2020/ कलेक्टर श्री रजत बंसल ने खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 के अंतर्गत 01 दिसम्बर से शुरू हो रहे समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के कार्य हेतु सभी तैयारियाँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर श्री बंसल आज 17 नवम्बर को कलेक्टोरेट जगदलपुर के प्रेरणा कक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में जिले के सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों एवं सम्बधित विभाग के अधिकारियों को बस्तर जिले में इस कार्य को सुचारू रूप से पूरा करने हेतु पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने को कहा। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इंद्रजीत चन्द्रवाल एवं जिले के सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारी के अलावा विभाग एवं प्रमुखगण उपस्थित थे।
श्री बंसल ने राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों से अनुविभागवार धान खरीदी के कार्य हेतु किए जा रहे तैयारियों के संबंध में जानकारी ली। राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों को अनुभाग स्तर पर बैठक लेने तथा इस कार्य की सतत् माॅनिटरिंग करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने जिले में धान खरीदी के कार्य के सुचारू संचालन हेतु एसडीएम जगदलपुर श्री जीआर मरकाम को जिला स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त भी किया है। श्री बंसल ने अधिकारियों से धान खरीदी केंद्रों में चबुतरा निर्माण के कार्यो के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने लोहण्डीगुड़ा एवं दरभा विकासखण्ड के ग्रामों में पेयजल तथा निस्तारी हेतु पानी की समुचित आपूर्ति के संबंध में जानकारी ली। जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मैकेनिकल के अधिकारियों से संपर्क कर सभी ग्रामों में पानी की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि वे स्वयं ग्रामों का दौरा कर तथा सुदूर वनांचल एवं पहुंच विहीन क्षेत्रांे में रात्रि विश्राम कर विकास कार्याें का जमीनी हकीकत का पड़ताल करेंगे। इस दौरान संबंधित ग्राम एवं आस-पास के क्षेत्रों से किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी।
Comments
Post a Comment