एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के छात्र छात्राओं का हुआ काउंसलिंग
Bureau report Rajesh Prasad
विश्रामपुरी /कोंडागांव
छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति द्वारा कोंडागांव जिला में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय
विद्यालयो में शिक्षण सत्र 2020 21 में अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों के कक्षा 6वी में प्रवेश हेतु आयुक्त आदिम जाति तथा अनुसूचित जनजाति द्वारा प्राप्त की गई मेरिट सूची के आधार पर छात्र छात्राओं के लिए काउंसलिंग 16 /11/ 2020 से 19 /11 /2020 तक 4 दिनों से काउंसलिंग का कार्य किया गया जिसमें कोंडागांव विकासखंड में 160 छात्र-छात्राएं एवं फरस गांव में 93 केशकाल में 61 बडेराजपुर में108 माकड़ी 85सभी विकासखंड मिलाकर 257 छात्र एवं 250 छात्राएं ने अपनी काउन्सिलग करवाया पुरा कोंडागांव जिला मिलाकर 507 छात्र-छात्राएं शामिल हुए विकासखंड बडेराजपुर में 55 छात्र एवं 53 छात्राएं ने अपनी काउंसलिंग करवाऐ विकासखंड बड़े राजपुर में काउंसलिंग प्रभारी परदेसी राम मरकाम तथा उनके सभी छात्रावासों के अधीक्षक एवं अधिक्षिकाए अपनी पूर्ण सहयोग प्रदान किए
Comments
Post a Comment