कई वर्षाें के इंतीजार के बाद उरन्दाबेडा को मिला लेम्पस हाॅयर सेकेण्ड्री व सहकारी बैंक का घोषणा
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhSW3slJivCl6ztPLEAIh8A_zb1k8l5A6D7vjGWZuJTdT3HOtM8VC4zjrYGIqubiA-nJY_qTmsP8KdiVL3uezPxb3Jjf6QsebGuQdKW-OEanBczaFI01PJJ4t2rK2FsHB_MuiIvcXFStM4/s1600/IMG-20201130-WA0031.jpg)
ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद कई वर्षाें के इंतीजार के बाद उरन्दाबेडा को मिला लेम्पस हाॅयर सेकेण्ड्री व सहकारी बैंक का घोषणा केशकाल। विधानसभा क्षेत्र केशकाल अंतर्गत तहसील फरसगांव के अधीन वनांचल व पहॅुच विहीन क्षेत्र ग्राम उरन्दाबेडा एवं आसपास क्षेत्र के किसान भाईयों को अपना अनाज की उचित समर्थन मूल्य पर बिक्री करने कई किलोमीटर दूरी तय कर जाना पडता था साथ ही किसान भाईयों को अपना कठिन मेहनत से प्राप्त अनाज को बेचने के लिए कई विषम परिस्थिति व कठिनाईयों को झेलना पडता था किसान भाईयों के इन परेशानियों को देखते हुये क्षेत्र के किसान भाईयों के विशेष मांग पर क्षेत्र के संवेदनशील विधायक श्री संतराम नेताम ने इस समस्या को सुलझाने का प्रयास राज्य सरकार से की। राज्य सरकार द्वारा विधायक संतराम नेताम का इस मांग को तत्काल हरी झडी दी । जिसके चलते राज्य सरकार द्वारा किसान भाईयों से समर्थन मूल्य 2500 रू. प्रति क्ंिवटल दर धान खरीदी कि तिथि तय किया जाकर सरकार की धान खरीदी घोषणा एवं निर्धारित दिनांक 1 दिसम्बर 2020 के पहले दिनांक 29/11/2020 को वनांचल क्षेत्र उरन्दाबेडा में किसान भाईयों के सुविधानुसार नया लेम्...