Posts

Showing posts from November, 2020

कई वर्षाें के इंतीजार के बाद उरन्दाबेडा को मिला लेम्पस हाॅयर सेकेण्ड्री व सहकारी बैंक का घोषणा

Image
  ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद कई वर्षाें के इंतीजार के बाद उरन्दाबेडा को मिला लेम्पस हाॅयर सेकेण्ड्री व सहकारी बैंक का घोषणा केशकाल। विधानसभा क्षेत्र केशकाल अंतर्गत तहसील फरसगांव के अधीन वनांचल व पहॅुच विहीन क्षेत्र ग्राम उरन्दाबेडा एवं आसपास क्षेत्र के किसान भाईयों को अपना अनाज की उचित समर्थन मूल्य पर बिक्री करने कई किलोमीटर दूरी तय कर जाना पडता था साथ ही किसान भाईयों को अपना कठिन मेहनत से प्राप्त अनाज को बेचने के लिए कई विषम परिस्थिति व कठिनाईयों को झेलना पडता था किसान भाईयों के इन परेशानियों को देखते हुये क्षेत्र के किसान भाईयों के विशेष मांग पर क्षेत्र के संवेदनशील विधायक श्री संतराम नेताम ने इस समस्या को  सुलझाने का प्रयास राज्य सरकार से की। राज्य सरकार द्वारा विधायक संतराम नेताम का इस मांग को तत्काल हरी झडी दी । जिसके चलते राज्य सरकार द्वारा किसान भाईयों से समर्थन मूल्य 2500 रू. प्रति क्ंिवटल दर धान खरीदी कि तिथि तय किया जाकर सरकार की धान खरीदी घोषणा एवं निर्धारित दिनांक 1 दिसम्बर 2020 के पहले दिनांक 29/11/2020 को वनांचल क्षेत्र उरन्दाबेडा में किसान भाईयों के सुविधानुसार नया लेम्...

थाना विश्रामपुरी क्षेत्र में पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीम ने पकड़ा अवैध धान परिवहन करता 407 गाड़ी

Image
थाना विश्रामपुरी क्षेत्र में पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीम ने पकड़ा 407  गाड़ी में अवैध धान और मक्का    _थाना प्रभारी विश्रामपुरी और तहसीलदार बड़े राजपुर ब्लॉक ने ग्राम गम्हरी में छापेमारी कर पकड़ा ओडिशा से लाया जा रहा धान और मक्का_    धान खरीदी की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है जिस दौरान कोंडागांव प्रशासन को एक ओर इस प्रकिया का कुशल संचालन करना है वहीं दूसरी ओर पड़ोसी राज्य ओडिशा से धान और मक्का लाकर छत्तीसगढ़ में खपाने की कोशिश करने वालों पर भी अंकुश लगाना है। कोंडागांव पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी (IPS) और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनंत कुमार साहू के मार्गदर्शन में राजस्व की टीमों के साथ समन्वय में लगातार सरहदी इलाकों में अवैध धान परिवहन को रोकने के प्रयास जारी हैं ।  इसी प्रयास के क्रम में दिनांक 29.11.2020 को उप पुलिस अधीक्षक दीपक मिश्रा के निर्देशन में थाना प्रभारी विश्रामपुरी रविशंकर ध्रुव और तहसीलदार बड़े राजपुर ब्लॉक एच एस नायक द्वारा ओडिशा राज्य की सीमा पर स्थित ग्राम गम्हरी में अपनी टीम के साथ अवैध धान परिवहन करने वाले एक  407 के सीमा में घुसने की सूचना पर त्वरित क...

36 दिन के बालक का अपहरण करने वाली आरोपिया को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Image
  ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद  दिनांक 30.11.2020 36 दिन के बालक का अपहरण करने वाली आरोपिया को पुलिस ने किया गिरफ्तार                  थाना प्रभारी उरंदाबेडा को दिनांक 18.11.2020 को सूचना मिला कि ग्राम आलमेर थाना उरंदाबेडा में एक बालक को कोई उठाकर ले  गया है। उक्त सूचना को थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।                     पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव श्री सिद्वार्थ तिवारी भा0पु0से0 द्वारा सूचना के संवेदनशीलता को देखते हुए SDOP फरसगांव व थाना प्रभारी उरंदाबेड़ा को तत्काल ग्राम आलमेर पहुॅचकर सूचना की तस्दीक कर जाॅच कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।  SDOP फरसगांव के नेतृत्व में पुलिस टीम ग्राम आलमेर पहुॅचकर ग्रामीणों से पूछताछ किया गया, तो जानकारी प्राप्त हुआ कि श्रवण नाग निवासी ग्राम आलमेर के बेटे को कोई उठाकर ले गया है। पुलिस टीम द्वारा श्रवण नाग व उनके परिजन से पूछताछ किया गया, तो घटना के संबंध में बताया गया कि दिनांक 18.11.2020 के सुबह लगभग 05.00-06.00 बजे के बीच वह और उनकी पत्नि उठकर लिपाई-पुताई के लिए गोबर बिनने बाहर की ओर निकले थे तथा घर में उसका लड़का ...

धान खरीदी शुरू होने से पहले कोंडागांव में पकड़ाए ओडिशा का धान खपाने वाले कोचिए

Image
ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद दिनांक 29.11.2020 धानसे शुरू होने से पहले कोंडागांव में पकड़ाए ओडिशा का धान खपाने वाले कोचिएव    कोडा गांव  पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीमों ने ताबड तोड़ छापेमारी कर पकड़े ओडिशा से लाया जा रहा धान और धर_   _ ओडिशा का धान छत्तीसगढ़ में खपाने कोचिए कर रहे थे बाइक और ऑटो का इस्तेमाल_ छत्तीसगढ़ में 1 दिसंबर से धानसे की प्रक्रिया शुरू होने वाली है जिसके लिए प्रशासन की तैयारियां ज़ोरों पर है। वहीं पड़ोसी राज्य से धान और मक्का लाकर छत्तीसगढ़ में खपाने की कोशिश करने वालों पर नकेल कसने के लिए कोंडागांव पुलिस और राजस्व की टीमों का गठन भी कर दिया गया है। कोंडागांव एसपी के निर्देश पर कल दिनांक 28.11.2020 को पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीमों द्वारा ओडिशा राज्य के सरहदी इलाके में स्थित थाना माकड़ी क्षेत्र के ग्राम छिनारी और चौकी बाँसकोट क्षेत्र के ग्राम मारंगेरी में अवैध तरीके से धान और बनाना खपें लोगों को परिवहन करते हैं। पकड़ा गया है    एसपी कोंडागांव श्री सिद्धार्थ तिवारी (आईपीएस) के निर्देश पर कल थाना माकड़ी के ग्राम छिनारी में थाना प...

छत्तीसगढ़ लघु वेतन कर्मचारियों ने संसदीय सचिव से की सौजन्य मुलाकात

Image
  ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद   छत्तीसगढ़ लघु वेतन कर्मचारियों ने संसदीय सचिव से की सौजन्य मुलाकात नियमितीकरण सहित तीन सूत्रीय मांगों का सौंपा ज्ञापन छत्तीसगढ़ लघु वेतन कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने अपनी 3 सूत्री मांगों को लेकर संसदीय सचिव रेखचंद जैन को ज्ञापन सौंपा जिसमें  नियमितीकरण की मांग प्रमुख थी। संसदीय सचिव श्री जैन ने भरोसा दिलाया है कि आपकी भावनाओं से राज्य सरकार को अवगत करा दिया जाएगा तथा इसके लिए व्यक्तिगत तौर पर पहल भी की जाएगी। इस दौरान बस्तर संभाग अध्यक्ष राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में शंकु कर्मा देवलाल सिंह नेताम मंगलू उसेंडी श्रीमती संगीता कोरोटी महेश्वर जैन केशव मरकाम बजरंग नाग मोहनलाल ठाकुर कैलाश कड़ियम एवं मेहतु कर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे। संसदीय सचिव इन बातों से प्रभावित होकर कर्मचारी संघ ने उनका आभार व्यक्त किया।

पूर्व सोसायटी से नवीन लेम्पस उन्नयन तथा सीसी रोड एवं सामुदायिक भवन का भूमी पूजन सिलान्यास संतराम नेताम के हाथे से हुआ

Image
 ब्यूरो रिपोर्ट राजेश  प्रसाद पूर्व सोसायटी से नवीन लेम्पस उन्नयन तथा सीसी रोड एवं सामुदायिक भवन का भूमी पूजन सिलान्यास संतराम नेताम के हाथे से हुआ  धनोरा। दिनांक 28/11/2020 को केशकाल विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम तोडासी का पूर्व संचालित सोसाइटी को उन्नयन कर लेम्पस बनाया गया है, जो कि यह पूर्व में लेम्पस ईरागांव के साथ संचालित किया जा रहा था, क्षेत्रवासियों के विशेष मांग पर श्री संतराम नेताम विधायक केशकाल का विशेष पहल पर दिनांक 18/11/2020 को नवीन  लेम्पस का उदघाटन के मुख्य अतिथि श्री संतराम नेताम विधायक केशकाल के हाथों से व कार्यक्रम का विशिष्ट अतिथिगणों में देवचंद मातलाम अध्यक्ष जिला पंचायत, गिरधारी सिन्हा उपाध्यक्ष जनपद केशकाल, लद्दुराम उईके पूर्व सदस्य जिला ंपचायत , रोहित नाग संतेर कांची, तेजूराम कोर्राम जनपद सदस्य, प्रवीण अग्निहोत्री ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष धनोरा, प्रवीण बरनवाल, कपिल कांत नाग, गंगाराम बघेल, उमेश यादव, सौरभ सिंह ठाकुर विकास नेताम तथा समस्त पंचगण कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे। विभिन्न दिनांक 28/11/2020 को संचालित कार्यक्रम केशकाल ब्लाॅक अंतर्गत विकास से जुडा विभिन्न विका...

पूर्व सोसायटी से नवीन लेम्पस उन्नयन तथा सीसी रोड एवं सामुदायिक भवन का भूमी पूजन सिलान्यास संतराम नेताम के हाथे से हुआ

Image
पूर्व सोसायटी से नवीन लेम्पस उन्नयन तथा सीसी रोड एवं सामुदायिक भवन का भूमी पूजन सिलान्यास संतराम नेताम के हाथे से हुआ  धनोरा। दिनांक 28/11/2020 को केशकाल विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम तोडासी का पूर्व संचालित सोसाइटी को उन्नयन कर लेम्पस बनाया गया है, जो कि यह पूर्व में लेम्पस ईरागांव के साथ संचालित किया जा रहा था, क्षेत्रवासियों के विशेष मांग पर श्री संतराम नेताम विधायक केशकाल का विशेष पहल पर दिनांक 18/11/2020 को नवीन  लेम्पस का उदघाटन के मुख्य अतिथि श्री संतराम नेताम विधायक केशकाल के हाथों से व कार्यक्रम का विशिष्ट अतिथिगणों में देवचंद मातलाम अध्यक्ष जिला पंचायत, गिरधारी सिन्हा उपाध्यक्ष जनपद केशकाल, लद्दुराम उईके पूर्व सदस्य जिला ंपचायत , रोहित नाग संतेर कांची, तेजूराम कोर्राम जनपद सदस्य, प्रवीण अग्निहोत्री ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष धनोरा, प्रवीण बरनवाल, कपिल कांत नाग, गंगाराम बघेल, उमेश यादव, सौरभ सिंह ठाकुर विकास नेताम तथा समस्त पंचगण कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे। विभिन्न दिनांक 28/11/2020 को संचालित कार्यक्रम केशकाल ब्लाॅक अंतर्गत विकास से जुडा विभिन्न विकास कार्याें का शिला न्यास भूमि ...

हार-जीत का अनुभव जो लेता है वह जीवन में जरूर होगा सफल- रेखचंद जैन

Image
 ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद हार-जीत का अनुभव जो लेता है वह जीवन में जरूर होगा सफल- रेखचंद जैन खेलों को बढ़ावा देने 24 करोड़ रुपए से खेल मैदानों का जीर्णोद्धार छोटी सी मुसीबत से घबरा जाए वो अनाड़ी होता है  हार को सामने देखकर जो लड़ जाये   वह खिलाड़ी होता है जगदलपुर। बस्तर जिला मास्टर ऐथेलिट्स संघ द्वारा जगदलपुर विधानसभा के हल्बा कचोरा में खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें  रेखचंद जैन बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।* *संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि जीवन में हार-जीत का अनुभव लेकर जो चलता है उसे निश्चित ही सफलता मिलती है। इसी प्रकार खेल में भी इस अनुभव का पालन करना चाहिए।  संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने आगे कहा कि छोटी सी मुसीबत से घबरा जाए वो अनाड़ी होता है,हार को सामने देखकर जो लड़ जाए वो खिलाड़ी होता है ।संसदीय सचिव  रेखचंद जैन  ने बताया कि खेलों के विकास के लिए खेल प्राधिकरण का गठन किया गया है जिसके माध्यम से बस्तर जिला मुख्यालय के  प्रमुख  खेल मैदानों हाता ग्राउंड, सिटी ग्राऊंड़, प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियम, खेल परिसर धरमपुरा व गारावंड़ कला मैदा...

मर्दापाल थाना क्षेत्र में सक्रिय दो महिला नक्सलियों ने किया कोण्डागांव पुलिस अधीक्षक के समक्ष किया आत्मसमर्पण।

Image
  ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद दिनांक 27.11.2020  मर्दापाल थाना क्षेत्र में सक्रिय दो महिला नक्सलियों ने किया कोण्डागांव पुलिस अधीक्षक के समक्ष किया आत्मसमर्पण।   आमदई एलजीएस पार्टी सदस्य एवं तुमडीवाल जनमिलिशिया सदस्य दोनो महिला माओवादियों ने पुलिस के समक्ष किया आत्मसमर्पण। पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज, श्री सुन्दरराज पी. (भा.पु.से.) एवं उप पुलिस महानिरीक्षक उत्तर बस्तर रेंज कांकेर, डाॅ0 संजीव शुक्ला (भा.पु.से.) के मार्ग-दर्शन में कोण्डागांव पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से.) के नेतृत्व में जिला कोण्डागांव में एक ओर नक्सलियों के विरूद्ध लगातार अभियान संचालित किए जा रहे है वहीं दूसरी ओर स्थानीय भटके हुए ग्रामीणों को नक्सलियों का साथ  छोड़कर मुख्यधारा में जोड़ने की मुहिम भी जारी है। इसी मुहिम के अंतर्गत ग्राम बेड़मा थाना मर्दापाल निवासी दो महिला माओवादियों ने दिनांक 27.11.2020 को नक्सली विचारधारा छोड़कर समाज की मुख्यधारा में शामिल होने के उद्देश्य से कोण्डागांव पुलिस अधीक्षक, श्री सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से.) के समक्ष आत्मसमर्पण किया है।  उक्त दोनों महिला माओवादियों में से एक आमद...

निर्माण कार्यों की लेटलतीफी पर कलेक्टर ने जताई नाराजगी

Image
  ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद निर्माण कार्यों की लेटलतीफी पर कलेक्टर ने जताई नाराजगी जगदलपुर, 28 नवम्बर 2020/ कलेक्टर श्री रजत बंसल ने आज जगदलपुर शहर में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया और निर्माणाधीन कार्यों की लेटलतीफी पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कार्यों की गति में तेजी लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने शनिवार सुबह लालबाग, शहीद पार्क, सिटी ग्राउंड, इतवारी बाजार, पुरानी मंडी, गीदम रोड और जिला संग्रहालय में संचालित कार्यों का जायजा लिया। कलेक्टर ने सिटी ग्राउण्ड के उन्नयन के लिए किए जा रहे कार्य की धीमी गति पर नाराजगी जाहिर करते हुए कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। गीदम मार्ग के चैड़ीकरण कार्य का जायजा लेने के साथ ही उन्होंने यहां अमृत मिशन के तहत किए जा रहे कार्य का अवलोकन भी किया। इतवारी बाजार को व्यवस्थित करने का कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश उन्होंने दिए। उन्होंने शहीद पार्क स्थित स्वीमिंग पुल और गढ़ कलेवा का निरीक्षण भी किया । इस दौरान सहायक कलेक्टर सुश्री रेना जमील, अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री जीआर मरकाम, नगर निगम आयुक्त श्री प्रेम कुमार पटेल, लोक निर्माण विभाग के क...

जमानत के तौर पर ब्लैंक चेक रखकर 10 पर्सेंट की ब्याज पर ब्याज देने वाले को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

Image
  ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद   जगदलपुर कोतवाली पुलिस ने एक सूदखोर को गिरफ्तार किया है, दरसअल सूदखोर 10 प्रतिशत ब्याज पर उधारी में पैसा दिया करता था, बदले में आरोपी बैंक के चेक अपने पास रख लेता था,  आरोपी संतोष मिश्रा  आरोपी से एसबी आई, ईलाहाबाद, एक्सीस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा आदि बैंको के 5,07,000/- रूपये राशि भरे हुए 10 एवं 4 खाली चेक बरामद किया गया है, कोतवाली पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि संतोष मिश्रा निवासी सर्किट हाऊस रोड के द्वारा लोंगो को अनाधिकृत रूप से 10 प्रतिशत ब्याज पर उधारी का पैसा दिया जा रहा है जिसके एवज में लेनदार से अलग अलग बैंको के खाली चेक लेनदार से हस्ताक्षर कर रख लेता है और मूल राशि से 10 प्रतिशत ब्याज लगाकर राशि आहरित किया जाता है । इस संबंध में आवेदक विनय मंडल के रिपोर्ट पर आरोपी संतोष मिश्रा के विरूद्ध धारा – 384 भादवि एवं छ0ग0 ऋणियों का संरक्षण अधिo धारा – 4 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है , मामले में आरोपी संतोष मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया साथ ही पुलिस ने दावा किया है कि आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया है । बता दें की बस्तर पुलिस के द्वार...

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने किया 950.99 लाख के 57.18 किलोमीटर सड़क का भूमिपूजन

Image
  Bureau report Rajesh Prasad विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने किया 950.99 लाख के 57.18 किलोमीटर सड़क का भूमिपूजन बस्तर विश्वविद्यालय के 100 सीटर बालक छात्रावास भवन लागत 299.70 लाख का कार्य आरंभ करवाया विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने आज जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के 57.18 किलोमीटर सड़क के निर्माण एवं नवीकरणीय के 950.99 लाख रुपए के सड़कों का भूमिपूजन किया जिसके अन्तर्गत शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के 19 सड़कों के डामर नवीनीकरण कार्य एवं संधारण 54.98 किलोमीटर एवं लागत 443.54 लाख एवं एन एच 30 से रेलवे पारा आड़ावाल तक कुल 2.20 सड़क का निर्माण कार्य लागत 207.75 लाख का भूमिपूजन किया इसके अलावा बस्तर विश्वविद्यालय जगदलपुर में 100 सीटर बालक छात्रावास भवन निर्माण का कार्य आरंभ करवाया* *इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा कि सड़कें विकास की जीवन रेखा होती हैं जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र की 19 सड़कों के नवीनीकरण एवं आड़ावाल के इस 2.2 किलोमीटर सड़क के निर्माण से निश्चित ही लोगों को होने वाली प...

फोटोयुक्त निर्वाचन नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 15 दिसम्बर तक

  ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद फोटोयुक्त निर्वाचन नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 15 दिसम्बर तक जगदलपुर, 23 नवम्बर 2020/ भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार फोटोयुक्त निर्वाचन नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता 01 जनवरी 2021 की स्थिति में पुनरीक्षण कार्यक्रम संपन्न कराया जा रहा है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि फोटोयुक्त निर्वाचन नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अनुसार 16 नवम्बर से 15 दिसम्बर 2020 तक प्रत्येक मतदान केन्द्रों में नियुक्त अभिहित अधिकारी एवं बूथ लेबल अधिकारियों द्वारा कार्यालयीन समय में उपस्थित रहकर दावा आपत्ति प्राप्त किया जाएगा। ऐसे मतदाता जो अर्हता तिथि 01 जनवरी 2021 की स्थिति में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करते हैं अपने मतदान केंद्र में जाकर प्ररूप-6 भरकर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़ा सकते हैं साथ ही ऐसे मतदाता जिनके नाम, पता, पति एवं पिता के नाम में त्रुटि है फार्म 8 भरकर नाम सुधारने की कार्यवाही कर सकते हैं। विलोपन के लिए प्रारूप-7 एवं एक अनुभाग से दूसरे अनुभाग में स्थानांतरण हेतु प्रारूप-8क भर सकते है। इस राष...

आडावाल ओरना कैम्प, पुलिसलाइन आसना को घोषित किया जाएगा कंटेंनमेन्ट जोन

Image
  ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद आडावाल ओरना  कैम्प, पुलिसलाइन आसना को घोषित किया जाएगा कंटेंनमेन्ट जोन एक दो दिनों के लिए एरिया सील कर की जाएगी सैम्पलिंग की काईवाई जगदलपुर 22 नवम्बर 2020/ जिला प्रशासन द्वारा  जगदलपुर शहर के आडावाल ओरना कैम्प, पुलिस लाइन आसना, बलदेव स्टेट, सिंधी कलोनी, सनसिटी एवं हाउसिंग बोर्ड कालोनी साई मंदिर के सामने में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की  लगातार बढ़ते संख्या को देखते हुये आने वाले दिनों में सम्बंधित क्षेत्र को कंटेन्मेंट जोन घोषित  करने की करवाई की जाएगी। इसके संक्रमण के प्रसार के रोकथाम के समुचित उपाय सुनिश्चित करने हेतु इन स्थानों को एक दो दिनों के लिए सील कर वहाँ रहने वाले लोंगों की अनिवार्य सैम्पलिंग की करवाई की जाएगी।जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रभावी उपाय सुनिश्चित  करने हेतु  उढ़ाये गए इस  कार्य में जनप्रतिनिधि एवं आम नागरिकों से सहयोग की अपील की गई है।ताकि आने वाले समय में कोविड-19 के केसेस की जल्द डिटेक्शन कर समय पर इलाज के आधार पर जीवन बचाया जा सके। सघन जांच अभियान के अंतर्गत जगदलपुर शहर के भींडभाड वाले  क्षेत्रों ...

गम्हरी को मिली लेम्प्स की सौगात विधायक ने किया उद्घाटन

Image
Bi report Rajesh Prasad गम्हरी को मिली लेम्प्स की सौगात  विधायक ने किया उद्घाटन कोंडागांव --  बड़ेराजपुर ब्लॉक अन्तर्गत ग्राम गम्हरी को आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित  लेम्पस शाखा की सौगात मिली। क्षेत्रीय विधायक संतराम नेताम ने आदिम जाति सेवा सहकारी समिति लेम्पस शाखा का उद्घाटन किया इसके। अलावा विधायक ने यहां बाजार स्थल का भी उद्घाटन किया। लंबे समय से गम्हरी एवं आसपास के कई पंचायतों से जुड़े ग्रामीण किसान ग्राम गम्हरी में लेम्पस शाखा खोलने की मांग कर रहे थे। यहां यह सौगात मिलने से आसपास के सैकड़ों किसानों को इसका लाभ मिलेगा। इसके पूर्व किसानों को 20 किलोमीटर की दूरी तय करके बड़े राजपुर जाना पड़ता था। अब किसानों का ऋण संबंधी  एवं खाद वितरण आदि कार्य वहां हो पाएगा जिससे किसानों  को बड़े राजपुर की लम्बी दूरी तय नहीं करना पड़ेगा।  किसानों ने बताया कि ऋण एवं खाद के लिए उनको कई चक्कर लगाना पड़ता था जिससे किसान काफी परेशान थे। किसानों ने अपनी व्यथा को क्षेत्रीय विधायक संतराम नेताम से साल भर पुर अवगत कराया था तत्पश्चात विधायक ने इसे गंभीरता से लेते हुए उच्चाधिकारियों से चर्चा करके यहां लेम्प...

राजपूत मोबाईल दुकान के 5 बार दीवाल तोडकर चोरी

Image
Bureau report Rajesh Prasad राजपूत मोबाईल दुकान के 5 बार दीवाल तोडकर चोरी पुलिस द्वारा जासूसी कुत्ता बुलाया जांच जारी अज्ञात चोर 5वां बार भी चोरी करने में कामयाब केशकाल। नगर पंचायत केशकाल अंतर्गत आई.टी.आई. चैंक बोरगांव में राजपूत मोबाईल दुकान के नाम से संचालित है, इससे पहले भी एक के बाद एक 5 बार दुकान की साइड की ईटा का दीवाल तोडकर अंदर घूसकर 4-5 बार चोरी की है व दुकान की साइड की ईटा से बने दीवाल को तोडकर अज्ञात चोर दुकान के अंदर घूसकर 4-5 मोबाईल सहित अन्य समान को आसानी से चोरी कर रफू चक्कर हुआ है, घटना के बारे में जानकारी देते हुये दुकानदार महेन्द्र सिंह ठाकुर ग्राम निवासी बोरगांव केशकाल का पिता श्री ओमप्रकाश ठाकुर जाति राजपूत ने बताया कि मेरा बेटा महेन्द्र सिंह ठाकुर राजपूत मोबाईल के नाम से दुकान चला रहा है, यह दुकान में लगातार 5 बार दीवाल तोडकर अज्ञात चोर द्वारा मोबाईल चोरी किया है, हर बार चोरी का सूचना पुलिस थाना केशकाल को देते आया हॅू, व 5वां बार दिनांक 21 नवम्बर 2020 की रात्रि किसी अज्ञात चोर द्वारा पिछले 4 बार दीवाल तोडा गया है, उसी पुराना  स्थान को दीवाल तोडकर दुकान के अंदर का म...

सुदूर नक्सल क्षेत्र के गांव पुंगारपाल के ग्रामीणों से मिले एसपी कोंडागांव

Image
    जगदलपुर ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद        दिनांक 21.11.2020  सुदूर नक्सल क्षेत्र के गांव पुंगारपाल के ग्रामीणों से मिले एसपी कोंडागांव  थाना मर्दापाल के सुदूर नक्सल प्रभावित गांव पुंगारपाल के ग्रामीणों की सुनी समस्याएं                     पुलिस अधीक्षक कोंडागांव श्री सिद्धार्थ तिवारी (IPS) ने थाना मर्दापाल के नक्सल प्रभावित अंचल में बसे गांव पुंगारपाल का दौरा कर वहां के ग्रामीणों से मुलाकात की और वहां के स्थानीय रहवासियों से मिलकर उनका हाल जाना । साथ ही कोरोना संक्रमण के संबंध में उन्हें जागरूक करते हुए संक्रमण से बचाव के उपाय बताए । अपने जिले के एसपी से मिलकर स्थानीय ग्रामीणों ने भी अपना उत्साह जाहिर करते हुए उन्हें खुलकर अपनी आवश्यकताओं की जानकारी दी साथ ही पुनः गांव आकर मिलने का आमंत्रण दिया । इस दौरान एसपी कोंडागांव ने ग्रामीणों को उपलब्ध शासकीय सेवाओं का भी जायजा लिया एवं भविष्य में क्षेत्र में विकास कार्यों में तेजी लाने हेतु वहां उपस्थित अपने विभागीय अधिकारियों से की । उक्त भ्रमण के दौर...

कोण्डागांव पुलिस ने अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार

Image
  Bureau report Rajesh Prasad दिनांक 21.11.2020 कोण्डागांव पुलिस ने अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार ऽअलग अलग दो प्रकरणों में 01 नग सेमी आटोमैटिक पिस्टल 05 जिंदा कारतूस सहित 05 आरोपी गिरफ्तार  ऽ जप्त गांजा कुल 354.670 किलोग्राम कीमती 17 लाख 73 हजार रू0          जिला कोण्डागांव में पुलिस अधीक्षक श्री सिध्दार्थ  तिवारी भा0पु0से0 के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनंत साहू के मार्गदर्शन में तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोण्डागांव कपिल चन्द्रा एवं उप पुलिस अधीक्षक निकिता तिवारी के पर्यवेक्षण में दिनांक 20.11.2020 को मुखबिर के सूचना के आधार पर थाना कोण्डागांव पुलिस के द्वारा दो अलग अलग प्रकरणों में अंतर्राज्यीय अवैध मादक पदार्थ गांजा का तस्कर करने वाले 05 आरोपियों के विरूद्ध नारकोटिक्स एक्ट तथा आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई ।                 दोनो प्रकरणों में कुल 354.670 किलोग्राम गांजा जिसका अनुमानित मूल्य लगभग 17 लाख 73 हजार रूपये तथा एक नग पिस्टल जप्त किया गया   प्रकरण 01 नाम आरोपी 1....

उदयमान सूरज के इंतजार में घंटों खड़े रहे जनप्रतिनिधि

Image
  ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद   उदयमान सूरज के इंतजार में घंटों खड़े रहे जनप्रतिनिधि जगदलपुर विधायक व संसदीय सचिव रेखचंद जैन, महापौर श्रीमती सफीरा साहू, सभापति श्रीमती कविता साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने उदयमान सूरज के इंतजार में घंटों खड़े रहे। लगभग चार बजे जनप्रतिनिधियों ने सर्वप्रथम दलपत सागर में  जाकर छठ पूजा में शामिल लोगों को बधाई दी। जनप्रतिनिधियों ने उसके बाद गंगामुण्डा के वल्लभभाई पटेल, गांधी नगर, गंगानगर, राजेंद्र प्रसाद वार्ड के घाटों पर जाकर सूर्यदेव के प्रतिक्षारत लोगों से मुलाकात की और उन्हें बधाई व शुभकामनाएं भी दी। इसके बाद घंटों घाट के खड़े होकर उदयमान सूर्य की प्रतिक्षा में खड़े रहे और सूर्य उदय के बाद पु:न बधाई देकर व प्रसाद लेकर सभी लोगों की मंगल कामना की।

छठ पूजा में शामिल हुए जनप्रतिनिधि व कांग्रेसी

Image
 bhairu report Rajesh Prasad छठ पूजा में शामिल हुए जनप्रतिनिधि व कांग्रेसी उत्तर भारतीयों के सबसे बड़े पर्व छठ महापर्व के अस्ताचलगामी सूर्य की पूजा -अर्चना में जनप्रतिनिधि व कांग्रेसी नेतागण शामिल हुए। गंगामुण्डा व दलपत सागर की घाटों में पूजा कर रहे मिथिलांचल व उत्तरांचल के लोगों को बधाई व शुभकामनाएं दी साथ ही मिथिलांचल व उत्तरांचल के निवासियों को दीघार्यु व स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए छठी मैया व अस्तागामी सूर्य से जीवन में नये ऊर्जा का संचार होने की कामना की। इस दौरान संसदीय सचिव रेखचंद जैन, महापौर श्रीमती सफीरा  साहू, शहर अध्यक्ष राजीव शर्मा, निगम अध्यक्ष श्रीमती कविता साहू सहित पार्षदगण व कांग्रेसी नेता ने हर घाट में पहुंच कर सभी का अभिवादन किया। इस दौरान क्षेत्र के पार्षदगण सूरेंद्र झा, विक्रम सिंह डांगी, कमलेश पाठक, श्वेता बघेल पूजन करने वाले लोगों को सहयोग करते रहे। वहीं जनप्रतिनिधिगण बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर व छोटे को प्यार व दुलार देकर छठ पर्व की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी। मिथिलांचल व उत्तरांचल के रहवासियों द्वारा कांग्रेसी नेताओं का गर्मजोशी से बधाई व शुभकामनाए...

केशकाल में छठ पूजा के अवसर पर डूबते सूर्य को महिलाओं ने दिया अर्घ्य

Image
 बस्तर संभाग ब्यूरो राजेश प्रसाद केशकाल में छठ पूजा के अवसर पर डूबते सूर्य को महिलाओं ने दिया अर्घ्य  केशकाल:- पूरे देश मे छठ पूजा बड़े ही धूमधाम से मनाई जाती है। इसी क्रम में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी केशकाल में छठ महापर्व मनाया जा रहा है। जिसके लिए शुक्रवार की शाम होते ही सुरडोंगर स्थित तालाब के छठ घाट पर डूबते सूरज को अर्घ्य देने के लिए महिला श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा।  छठ व्रत रखने वाली महिलाएं गुरुवार सुबह से ही तैयारी में लग गईं, विविध प्रकार के पकवान बनाए गए। सुबह से ही निर्जल रहकर स्नानादि और श्रृंगार कर महिलाएं परिवार के लोगों के साथ छठ घाटों पर पहुंची। दीप प्रज्वलित  कर छठ मईया की पूजा की गई। इसके बाद एक दीप गंगा मईया और एक दीप भगवान भास्कर को अर्पित किया गया। यह सब करने के बाद शुक्रवार को शाम होते ही व्रती महिलाओं ने घुटने भर पानी में खड़ा होकर डूबते भगवान भास्कर को प्रथम अर्घ्य दिया। अब शनिवार की सुबह सूर्योदय के दौरान व्रती महिलाओं द्वारा उगते सूरज को अर्घ्य देने के बाद व्रत पूरा होगा तथा छठ महापर्व का समापन किया जाएगा।

आर.बी. आटो सेल्स दुकान का बाईक मरम्मत कार्य करने वाला मिस्त्री चंदन यादव उपर मंजिल से गिरकर गंभीर घायल

Image
आर.बी. आटो सेल्स दुकान का बाईक मरम्मत कार्य करने वाला मिस्त्री चंदन यादव उपर मंजिल से गिरकर गंभीर घायल केशकाल से मेकाहरा अस्पताल रायपुर रिफर केशकाल। केशकाल राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में आर.बी. आॅटो सेल्स की मोटर सायकल पार्टस की दुकान में पिछले 7-8 माह से मोटर सायकल मरम्मत मिस्त्री कार्य करने वाले व्यक्ति चंदन राम यादव पिता श्री जीवनलाल यादव उम्र 32 वर्ष निवासी रायपुर जो कि केशकाल से दीपावली त्यौहार मनाने हेतु दीपावली त्योहार के पहले अपने घर रायपुर गया हुआ था जो केशकाल भारतीय स्टेट बैंक शाखा के पिछे बने पक्का मकान की उपर मंजिल में रहकर मोटर सायकल मिस्त्री कार्य करता था जो दिनांक 20 नवम्बर 2020 को इसी मंजिल से प्रातः करीब 6-7 बजे पैरे फिसलकर नीचे गली सडक पर गिरने के चलते चंदन कुमार यासदव का दोनो पैर का घूटना के नीचे हड्डी टूटने के साथ मंुह के कई स्थानों के चोट आया नीचे गिर घायल व्यक्ति के साथ हुई घटना की जानकारी पडोस कमरा में रहने वाला आरीफ भाई किसान बोरवेल्र्स केशकाल का मैनेजर अफसर खान ने आर.बी.आॅटो सेल्स दुकान मालिक मोहम्मद अशफाक मेमन को फोन कर जानकारी दी तथा घायल व्यक्ति को अस्पताल के एम्...

केशकाल माटी के भारतीय सेना के जवान सुरेन्द्र समरथ का हवलदार से नायब सुबेदार पदोन्नाति पर क्षेत्र मे हर्ष

Image
केशकाल माटी के भारतीय सेना के जवान सुरेन्द्र समरथ का हवलदार से नायब सुबेदार पदोन्नाति पर क्षेत्र मे हर्ष केशकाल। जिला कोण्डागांव अंतर्गत विकास खण्ड केशकाल अंतर्गत ग्राम पंचायत जामगांव के आमापारा निवासी व भारतीय सेना के बिहार रेजमेंट में विगत कई वर्षाें से भारतीय सीमा व मातृभूमि की रक्षा में तैनात जवान श्री सुरेन्द्र समरथ को अपने कत्र्तव्य निष्ठा व सेवा को देखते हुये अपने रेजमेंट के उच्चाधिकारी द्वारा पिछले हवालदार पद से पदोन्नत कर अपने कार्यरत कंपनी का नायब सुबेदार पद पर पदोन्नत कर केशकाल एवं क्षेत्र के साथ छ.ग. को गौरवान्तीन किया है, व शुभ चिन्तको ने श्री सुरेन्द्र समरथ नायब सुबेदार पद पर पदोन्नति मिलने पर इनके परिवार जन के साथ क्षेत्र व ग्रामवासियों ने नायाब सुबेदार व ग्रामवासियों ने नायब सुबेदार सुरेन्द्र कुमार समरथ को हार्दिक बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते उनके उज्जवल भविष्य की कामनाए दी है। 

फाउंडेशन के सदस्यो द्वारा अध्यक्ष के जन्मदिन पर गरिब परिवारों को राशन बाटा गया यतिन्र्द सलाम के द्वारा हर साल की तरह इस वर्ष भी मनाया गया जन्म दिवस के मैके पर एक जरूरतमंद व्यक्ति जिन्हे रक्त की अवशकता थी उन्हें रक्त दे कर सहयोग किया गया और गरिब परिवारों को राशन दे कर सहयोग किया गया और आज सभी सै सरल स्वभाव वा सम्बन्ध के चलते ट्राफिक थाना सभी कर्मचारियों के द्वारा जन्म दिन मनाया गया जिसमे सन्तोष कोडोपी, यस शार्दुल, मरकाम सरवा समस्त स्टाॅप का इस इस मान सम्मान के लिये यतिन्र्द छोटू सलाम ने बहुत बहुत धन्यावाद किया

Image
 ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद फाउंडेशन के सदस्यो द्वारा अध्यक्ष के जन्मदिन पर गरिब परिवारों को राशन बाटा गया  यतिन्र्द सलाम के द्वारा हर साल की तरह इस वर्ष भी मनाया गया जन्म दिवस  के मैके पर एक जरूरतमंद व्यक्ति जिन्हे रक्त की अवशकता थी उन्हें रक्त दे कर सहयोग किया गया  और गरिब परिवारों को राशन दे कर सहयोग किया गया  और आज सभी सै सरल स्वभाव वा सम्बन्ध के चलते ट्राफिक थाना सभी कर्मचारियों के द्वारा जन्म दिन मनाया गया  जिसमे सन्तोष कोडोपी, यस शार्दुल, मरकाम सरवा समस्त स्टाॅप का  इस  इस मान  सम्मान   के लिये यतिन्र्द छोटू सलाम ने बहुत बहुत धन्यावाद किया

शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने कांग्रेस भवन व बम्हनी में मनाया इंदिरा गांधी जी की 103 वीं जयंती

Image
  ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने कांग्रेस भवन व बम्हनी में मनाया इंदिरा गांधी जी की 103 वीं जयंती आदिवासियों के बीच पहुंचकर  शहर अध्यक्ष, संसदीय सचिव और अन्य ज नप्रतिनिधियों ने कंबल दीया जगदलपुर। बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर की अनुषांगिक संगठन नगरनार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा इंदिरा जी की 103 वी जयंती समारोह का आयोजन आदिवासियों के बीच बम्हनी ग्राम में मनाया गया। इस दौरान इंदिरा जी की तैल चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद आदिवासियों के हित के लिए किए गए कार्यों के बारे में बताया गया। अग्नि्रेस की पहली महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी का आदिवासियों के प्रति उनका गहरा लगाव था और उन्होंने पुण्य ही बस्तर के आदिवासियों को बताया। चिंता है? आदिवासियों के लिए इंदिरा आवास, इंदिरा आवास, इंदिरा सहारा पेंशन योजना सहित अन्य योजनाओं को लागू किया गया। इसी प्रकार कई अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए 20 सूत्रीय कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसका अधिक से अधिक संख्या में लोगों को फायदा पहुंचाया गया। इस दौरान शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव शर्मा ने इंदिरा गांधी अमर...