ब्लाक कांग्रेस कमेटी केशकाल ने महँगाई के विरोध में NH 30 पर किया चक्काजाम
ब्लाक कांग्रेस कमेटी केशकाल ने महँगाई के विरोध में NH 30 पर किया चक्काजाम
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर केशकाल - आज केशकाल के नवीन बस स्टेण्ड के सामने में देश मे बढ़ती महंगाई के विरोध में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के आह्वान पर जिला कांग्रेस के निर्देश में ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश नेताम के नेतृत्व में द्वारा मोदी सरकार के विरुद्ध केशकाल के NH 30 पर चक्काजाम किया गया, जिसमे मुख्य रूप से केशकाल के विधायक एवं बस्तर आदिवासी विकास प्रधिकरण के उपाध्यक्ष सन्तराम नेताम ने नारा लागकर पूरे जोश के साथ केंद्र में बैठी भाजपा मोदी सरकार के खिलाफ़ प्रदर्शन किया । ब्लाक अध्यक्ष राजेश नेताम ने कहा-एक ओर जहां बढ़ती महंगाई राशन तेल व डीजल - पेट्रोल गैस के दाम ने आम आदमी व गरीबों की कमर तोड़ दी है,ऐसे में केन्द्र में बैठी बीजेपी सरकार महंगाई पर कम करने का नाम नही ले रही है ,सत्ता के नशे में चूर होकर गरीब परिवार के दर्द को नही समझ पा रहे है और महँगाई में वृद्धि पे वृद्धि हो रहा है इस पर मोदी जी कुछ नही कह रहे है पहले महँगाई इनको डायन लगती थी अब देश चलाने वाली रानी बन गई ऐसे सरकार जो लोगो को परेशानी में डाल दिया है उनको अपना इस्तीफा दे देना चाहिए ।इस चक्काजाम में मुख्य रूप से संतराम नेताम विधायक एवं उपाध्यक्ष बस्तर आदिवासी विकास प्रधिकरण , जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष , राजेन्द्र सिंह ठाकुर ,जनपद अध्यक्ष -महेंद्र नेताम,ब्लॉक अध्यक्ष -राजेश नेताम , नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन जमीर खान गिरधारी लाल सिन्हा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत केशकाल बिहारीलाल सॉरी उपाध्यक्ष नगर पंचायत केशकाल यूनुस पारेख जिला महामंत्री कलीम खान जिला महामंत्री प्रवीण अग्निहोत्री, जितेंद्र रजक महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी, ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी धनोरा पार्षद गण पंकज नाग यासीन मेमन अनिल उसेंडी नगर पंचायत एन एस यू आई जिला अध्यक्ष पीताम्बर नाग, मनोज तिवारी अध्यक्ष युवा कांग्रेस जनपद सदस्य गण में रोहित नाग, नरेश नेताम रति मरकाम दयानद कुंजाम, राकेश कुंजाम, मोसिन खान, रामविलास नेगी, राकेश ध्रुव, सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।।
Comments
Post a Comment