विधायक संतराम नेताम के हाथों से नवीन बस स्टैण्ड एवं नवीन जनपद काम्पलेक्स भवन का लोकार्पण हुआ
विधायक संतराम नेताम के हाथों से नवीन बस स्टैण्ड एवं नवीन जनपद काम्पलेक्स भवन का लोकार्पण हुआ
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर केशकाल। स्थानीय नगर में बने नवीन बस स्टैण्ड भवन एवं नवीन जनपद व्यवसाय काम्लेक्स भवन का लोकार्पण दिनांक 18 जून 2021 को संतराम नेताम विधायक एवं उपाध्यक्ष बस्तर विकास प्राधिकरण द्वारा फीता काटकर लोकार्पण किया गया
है इस अवसर पर सर्व प्रथम जनपद पंचायत द्वारा पुलिस थाना के सामने बनाया गया नवीन काम्पलेक्स भवन का लोकर्पण की इस दरमियान जनपद अध्यक्ष महेन्द्र नेताम उपाध्यक्ष गिरधारी लाल सिन्हा ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी केशकाल/धनोरा के अध्यक्ष एवं पार्टी पदाधिकारियों के अलावा नायब तहसीलदार मुख्य कार्यपालन अधिकारी शिवराम नाग एंव नगर पंचायत व जनपद पंचायत के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे जनपद पंचायत की नवीन व्यवसाय परिसर की नवीन भवन की लोकार्पण के पश्चात् केशकाल पुराना बस स्टैण्ड से लगे पूर्व वन विभाग के जमीन पर बने नवीन बस स्टैण्ड भवन जो केशकाल के पूर्व सांसद एवं पूर्व विधायक स्व. लंबोदर बलिहार के नाम से संतराम नेताम के मुख्य अतिथित्य एवं अध्यक्षता रोशन जमीर खान के उपस्थिति में हुआ तत्पश्चात् मंच पर उपस्थित मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथिगणों में, महेन्द्र नेताम, बिहारी लाल शोरी, राजेन्द्र नेताम, राजेश नेताम गिरधारी लाल सिन्हा, पीताम्बर नाग, नगर पंचायत के सम्मानीय पार्षद गण स्व. लंबोदर बलिहार की पुत्री श्रीमती गीता धु्रव, कानमल जैन एवं बडी संख्या में कांग्रेस पार्टी पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्तागण एवं नगर वासी उपस्थित रहे। नवीन बस स्टैण्ड लोकार्पण कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुये मुख्य अतिथि संतराम नेताम ने नगर एवं क्षेत्र के विकास के लिए विधायक निवास पहॅुचकर अपने समस्यायुक्त आवेदन प्रेषित कर विकास कार्याें को मजबूत करने जन सहयोग की अपील की है, कार्यक्रम को महेन्द्र नेताम राजेश नेताम, रोशन जमीर खान एवं नगर की विकास के लिए सहयोग की अपील की।
Comments
Post a Comment