अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन करते पकडे गए 02 आरोपी।

अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन करते पकडे गए 02 आरोपी।

        
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर केशकाल/कोण्डागांव। जिला कोण्डागांव में पुलिस अधीक्षक  सिद्धार्थ तिवारी भा0प0ुसे0 के निर्देशन में तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोण्डागांव कपिल चंन्द्रा के पर्वेक्षण व निरीक्षक अर्चना धुरंधर के मार्गदर्शन में अवैध शराब तस्करो व बिक्री करने वालो के विरूध्द अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तारतम्य में कोण्डागांव पुलिस ने दिनंाक 21.06.2021 को आबकारी रेड कार्यवाही, जुर्म जरायम पतासाजी दौरान मुझे मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि एक मोटर सायकल पैसन प्रो क्रमांक सीजी 27 के 1050 में विस्की, बियर नामक अवैध शराब उमरकोट रोड से कोण्डागांव की ओर लाने वाले हैंै  की सूचना पर चिपावण्ड कोण्डागांव पर संदिग्ध मोटर सायकल की चेंकिग हेतु नाकेबंदी लगाकर संदिग्ध संदिग्ध मोटर सायकल पैसन प्रो क्रमांक सीजी 27 के 1050 के चालक को नाम पता पूछने पर अपना नाम सुरेन्द्र सोरी पिता मंगलुराम सोरी उम्र 25 वर्ष जाति मुरिया सा0 छोटे भिरावण्ड कलीपारा तथा मोटर सायकल के पिछे बैठा व्यक्ति ने चरनसिंह पोयाम पिता श्री जेठूराम पोयाम उम्र 25 वर्ष जाति मुरिया सा0 छोटे बंजोड़ा नयापारा थाना कोण्डागांव का होना बताये तथा अमरावती तरफ से मोटर सायकल में परिवहन करते ला रहे साथ में रखे अंग्रेजी शराब को उनके गांव तरफ बिक्री करने ले जाना बताये  जिनके संयुक्त कब्जे से बरामद मोटर सायकल पैसन प्रो क्रमांक सीजी 27 के 1050 के सामने हैण्डल में टंगा कपडे का झोला के अंदर रखा डीके व्हीस्की कुल 10 नग शीशी जिसका प्रत्येक शीशी में 90एमएल लिखा ( 10x90 एमएल ) तथा मोटर सायकल के पिछे सवार रहा संदेही चरनसिंह पोयाम द्वारा मो0सा0 के सीट में रखा जूट बोरी के अंदर भूरे रंग के 2 कार्टुन जिसमे किंगफिसर लिखा कुल 12 नग बाॅटल, प्रत्येक बाॅटल में 650 एमएल लिखा (12x650 एमएल ), हन्टर स्ट्रोंग लिखा कुल 11 नग बाॅटल, प्रत्येक बाॅटल में 650 एमएल लिखा (11x650 एमएल ),तथा ही मेन 9000 लिखा कुल 03 नग बाॅटल, प्रत्येक बाॅटल में 650 एमएल लिखा (03x650 एमएल ) लिखा हुआ कुल 36 शीशी/बाॅटल कुल मात्रा 17.800 लीटर अंग्रेजी शराब अवैध रूप से बरामद हुआ । संदेहीगण सुरेन्द्र सोरी व चरनसिंह पोयाम का यह कृत्य धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत दण्डनीय अपराध होना पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया। उपरोक्त कार्यवाही में  स0उ0नि0 दिनेश डहरिया , सुरेन्द्र बघेल , आर0 707 राजेश कुमार नाग, आर0 839 लोकेश सोरी  का विशेष योगदान रहा

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की