एन एस यू आई ने पेट्रोल डीजल के महँगाई पर किया विरोध प्रदर्शन

एन एस यू आई ने पेट्रोल डीजल के महँगाई पर किया  विरोध प्रदर्शन


हिंदुस्तान समाचार  जगदलपुर केशकाल - आज केशकाल ब्लाक के ग्राम पंचायत सिंघनपुर के पट्रोल पम्प में देश मे बढ़ती पेट्रोलियम उत्पादों एवं आवश्यक वस्तुओं में निरंतर हो रही वृद्धि के विरोध में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के आहवान पर छत्तीसगढ़ एन एस यू  के आदेशानुसार  कोण्डागाँव एन एस यू आई के जिला अध्यक्ष पिताम्बर नाग 


के नेतृत्व में  मोदी सरकार के विरुद्ध “एक दिवसीय विरोध” प्रदर्शन   पट्रोल पम्प के बाहर एन.एस.यू.आई के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया  और केंद्र में बैठी  मोदी सरकार के खिलाफ़ नारा लगा कर  पेट्रोल डीजल की महँगाई का विरोध जताया, जिला अध्यक्ष पिताम्बर नाग ने कहा   हमारे देश में पट्रोल डीजल में रेट निरतंर बढ़ते जा रहा है जो कि कम होने का नाम नही हो रहा है जिससे  उसका प्रभाव दैनिक जीवन मे आवश्यक वस्तुओं के महँगाई में भी वृद्धि  हो जाती है जिससे आम जनता को इसका सामना करना पड़ रहा है और कोरोना काल के समय गरीब और सामान्य परिवार के लोगो को अपना परिवार चलाने में कई कठनाईयों का सामना करना पड़ता है ऐसे में केंद में बैठी मोदी भाजपा सरकार को पेट्रोलियम उत्पादों एवं आवश्यक वस्तुओं के महँगाई पर लगाम कसना चाहिए ताकि हमारे देश के जनता अपने परिवार को खुशी से पालन पोषण कर सके, धरना प्रर्दशन में मुख्य रूप से एन एस यू आई के जिला अध्यक्ष पिताम्बर नाग, सिंघनपुर सरपंच सुश्री संगीता नेताम,  जिला उपाध्यक्ष राकेश कुंजाम, विधानसभा उपाध्यक्ष सुरेश कोर्राम, महासचिव संतोष मरकाम,केशकाल  ब्लाक अध्यक्ष दिनेश नेताम, फरसगांव ब्लाक अध्यक्ष मुकेश मरापी, बुधेश मरकाम पेखन नेताम,  एन एस यू आई के कार्यकर्ता उपस्थित थे

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की