कोण्डागाॅव पुलिस ने टोनही प्रताडना निवारण अधिनियम के तहत 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
कोण्डागाॅव पुलिस ने टोनही प्रताडना निवारण अधिनियम के तहत 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर केशकाल/कोण्डागांव जिला कोण्डागांव में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी भा0प0ुसे0 के निर्देशन में तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोण्डागांव कपिल चंन्द्रा के पर्वेक्षण में दिनांक 23.06.2021 को टोनही प्रताडना निवारण अधिनियम के तहत 03 आरोपियों
पीला राम दिवान पिता स्व0 भकचंद दिवान उम्र 45 वर्ष जाति कलार, संतोष दिवान पिता पीलाराम दिवान उम्र 25 वर्ष जाति कलार, संतोषी दिवान पिता पीलाराम दिवान उम्र 22 वर्ष जाति कलार सभी साकिनान सातगांव इंस्पेक्टर पारा थाना जिला कोण्डागांव को कोण्डागांव पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया।
प्रार्थी
परदेशी राम पाण्डे के घर के सामने आरोपी पीलाराम दिवान का मकान है जो प्रार्थी के परिवार को आने जाने से मना करता है उस रास्ता से आने जाने पर प्रार्थी एवं उसके पत्नि मीना पाण्डे को हमेशा गाली गलौच करता है तथा मीना पाण्डे को टोनही कहकर बार बार प्रताड़ित करते हैंे। दिनांक 29/04/2020 को सरकारी नल में प्रार्थी की पत्नि मीना पाण्डे पानी भरने गई थी जिसे आरोपी पीलाराम दिवान ने तुम टोनही हो तुम्हे नल में पानी भरने नही देंगे बोलते हुये गांव के लोगों के सामने टोनही बोलकर पहचान कर प्रताड़ित किया है। जिसका गांव में बैठक कर समझौता हुआ था। दिनांक 25.10.2020 को आरोपी पीलाराम दिवान द्वारा प्रार्थी घर के पास उसके जमीन में धान भारा रखा था जिसे रखने से मना करने पर उसी बात से विवाद होने पर पीलाराम दिवान उसकी पुत्री संतोषी दिवान, संतोष दिवान तीनों मिलकर एक राय होकर प्रार्थी की पत्नि मीना पोयाम को मां बहन की अश्लील गाली गलौच कर टोनही को जान से मार देंगे कहकर जान से मारने की धमकी दिये है के रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है। प्रकरण के विवेचना के दौरान आरोपीगणों के खिलाफ अपराध सबुत घटित करना पाये जाने से दिनांक 23.06.2021 के क्रमशः 10.30, 10.40, 10.50 बजे विधिवत् गिरप्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। उक्त कार्यवाही थाना कोण्डागांव से निरीक्षक अर्चना धुरंधर , उप निरी नमिता टेकाम ,सउनि लोकेश्वर नाग के द्वारा किया गया ।
Comments
Post a Comment